अहमदाबाद: बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हांथो हुआ। कार्यक्रम में शामिल होने को पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन समारोह में ऐलान किया कि इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। बता दें कि इसी स्टेडियम पर आज बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा।
शाह ने बताई स्टेडियम की खासियत
अमित शाह ने स्टेडियम की खासियत बताते हुए कहा कि हमने यहां ऐसी सुविधा कर दी है कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन यहां पर बड़े ही असानी से किया जा सकता है। इस नए स्टेडियम को तमाम आधुनिकता के मातहत तैयार किया गया है, इसे सबसे हाईटेक स्टेडियम के तौर पर विकसित किया गया है। पुराने स्टेडियम में पहले 53000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी लेकिन अब इस नए स्टेडियम की क्षमता 1.10 लाख हो गई है। इतना ही नहीं अहमदाबाद को अब से स्पोर्टर्स सिटी के नाम से जाना जाएगा।
गुजरात के सीएम रहने के दौरान मोदी जी ने देखा था सपना
आगे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने बतौर गुजरात सीएम इसका सपना देखा था, जो की आज पूरी तरह से पूरा हो गया। मोदी जी ने हमेशा देश को युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित किया है, इस बात की बानगी यह स्टेडियम अपने आप में है। इतना ही नहीं खेलो इंडिया योजना इसी के तहत देश के गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है।
600 स्कूलों से जोड़ा जाएगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम
इसके साथ ही अमित शाह ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के साथ करीब 600 स्कूलों को जोडे जाने की बात कही। सभी 400 स्कूलों के बच्चों को यहां पर खेलने दिया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम के पास एक स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, जिसमें उसके पूरे इलाके में 20 स्टेडियम बनाकर तैयार किए जाएंगे। इन बीस स्टेडियम में अलग-असग स्पोर्ट्स की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी।
मोटेरा में हुआ था नमस्ते ट्रंप का भव्य कार्यक्रम
गौरतलब है कि पिछले साल 24 फरवरी को इसी मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप नाम का एक भव्य कार्यक्रम किया गया था, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए थे।