Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

अमित शाह कुछ देर में पेश करेंगे, जानें कहां से मिलेगा समर्थन, कौन करेगा विरोध

afp 1568379251 अमित शाह कुछ देर में पेश करेंगे, जानें कहां से मिलेगा समर्थन, कौन करेगा विरोध

नई दिल्ली। मोदी सरकार आज लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे ये बिल पेश करेंगे। इस दौरान कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने का फैसला किया है, जबकि एआईएडीएमके इस बिल के समर्थन में है। नागरिकता (संशोधन) विधेयक के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।

कांग्रेस संसद में नागरिकता (संशोधन) विधेयक का पुरजोर विरोध करेगी, क्योंकि यह विधेयक देश के संविधान और पार्टी के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के खिलाफ है। लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर कांग्रेस संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक के बाद यह बयान दिया। चौधरी के अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में मुख्य सचेतक कोडिकुन्नील सुरेश और सचेतक गौरव गोगोई सहित अन्य ने बैठक में हिस्सा लिया।

Related posts

भोपाल में महिला पर एसिड अटैक, हालत गंभीर

bharatkhabar

UP Elections 4th Phase Voting: चौथे चरण में हुए 61.65 फीसदी मतदान

Neetu Rajbhar

31 मार्च तक लिंक करा सकते हैं आधार, सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

Vijay Shrer