featured देश

गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे सर्वदलीय बैठक, कोरोना के मामलों से उड़ी केंद्र और राज्यों सरकारों की नींद

amit shah गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे सर्वदलीय बैठक, कोरोना के मामलों से उड़ी केंद्र और राज्यों सरकारों की नींद

दिल्ली में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में अब कोरोना के 41 हजार मामले हो गए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में अब कोरोना के 41 हजार मामले हो गए हैं। वहीं इस वायरस के कारण 13 सौ से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के मामलों ने इस वक्त केंद्र और राज्य सरकारों की नींद उड़ा रखी है। देश में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं इसी बीच बैठकों का दौर लगातार जारी है।

बता दें कि कोरोना से जंग जीतने के लिए गृहमंत्री अमित शाह एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। गृहमंत्री सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। इस बैठक में दिल्ली के बीजेपी, आप, कांग्रेस और बीएसपी के अध्यक्ष शआमिल होंगे। इससे पहले गृमंत्री रविवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक कर चुके हैं। इसके बाद अमित शाह ने नगर निगम के मेयर के साथ कोरोना के निपटने को लेकर बैठक की और बैठक में कोरोना से कैसे निपटा जाए इस पर चर्चा की। अमित शाह की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल रहे। बैठक में दिल्ली में कोरोना को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया गया।

वहीं दिल्ली में बेड को लेकर ट्रेनों के 500 आइसोलेशन कोच मुहैया कराने पर काम किया जा रहा है। इससे दिल्ली के अस्पतालों को 8000 बेड मिल सकेंगे। वहीं इसके बाद दिल्ली में 2 दिन में कोरोना टेस्ट दोगुना और 6 दिन में तीन गुना किए जा रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट मैपिंग अच्छे से हो पाए, इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा।

https://www.bharatkhabar.com/citizens-of-pakistan-administered-kashmir-will-demand-to-be-part-of-india/

कॉन्टैक्ट मैपिंग की रिपोर्ट एक हफ्ते में आ जाएगी। साथ ही अच्छे से मॉनिटरिंग हो, इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाया जाएगा। मृतक के पार्थिव शरीर को तुरंत परिवार वालों को सौंपा जाएगा।

दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी और दिशा निर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने एम्स में टेलिफोनिक गाइडेंस के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है, जिसका हेल्पलाइन नंबर आज जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस बीच दोबारा लॉकाउन की अटकलों को पुरी तरह से खारिज कर दिया गया है।

इस बीच कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2224 नए मरीज सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना के कुल मामले 41,182 पहुंच गई है, जबकि अब तक 1327 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में दिल्ली में हालातों पर काबु पाना सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया में 9 साल की बच्ची के राष्ट्रगान पर खड़ा न होना पर नेताओं ने की स्कूल से निकालने की मांग

rituraj

यूपी के 42 जिले हुए कोरोना मुक्त, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में अभी भी जारी है कोरोना का कहर

Neetu Rajbhar

सुई धागा के देशी लुक पर फिर उड़ा अनुष्का शर्मा का मजाक, सोशल मीडिया पर हो रहा है शेयर

mohini kushwaha