featured देश यूपी राज्य

अमित शाह करेंगे सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में रैली को संबोधित

Amit Shah अमित शाह करेंगे सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में रैली को संबोधित

रायबरेली। कांग्रेस के खिलाफ अपनी पार्टी की लड़ाई को गांधी परिवार के गढ़ तक ले जाते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 21 अप्रैल को सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली आ रहे हैं। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही वह एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।

Amit Shah अमित शाह करेंगे सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में रैली को संबोधित

बता दें कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शाह जब रायबरेली में होंगे तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी सहित कई अन्य पड़ोसी क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता उनके कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान शाह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी करेंगे ताकि 2019 के आम चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियों की समीक्षा की जा सके। भाजपा ने 2014 के आम चुनावों में उत्तर प्रदेशों में जोरदार प्रदर्शन किया था, लेकिन वह रायबरेली एवं अमेठी सीट नहीं जीत सकी थी।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह अमेठी में जीत दर्ज कर राहुल गांधी को झटका देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव में हारने के बाद नियमित तौर पर अमेठी का दौरा कर रहीं ईरानी ने वहां विकास की कई पहल करने का दावा किया है। अगले आम चुनाव में भाजपा उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है।

Related posts

बंगाल चुनाव से पहले ‘सत्यजीत रे’ पुरस्कार की घोषणा, केंद्र सरकार ने किया ऐलान कलाकारों से की मुलाकात

Yashodhara Virodai

केंद्रीय मंत्री पर रेप का मामला दर्ज, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

mohini kushwaha

महबूबा ने लिखी हाईकोर्ट को चिट्ठी, कठुआ रेप की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो

lucknow bureua