featured यूपी

अमित शाह लखनऊ में फोरेंसिक विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद जायेंगे विन्ध्याचल

फोरेंसिक विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे अमित शाह

लखनऊ। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं। वह लखनऊ के मोहनलालगंज में फोरेंसिक विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित पिपरसंड़ क्षेत्र में तैयार होने वाले पुलिस साइंस एवं फॉरेंसिक विश्वविद्यालय 350 करोड़ की लागत से 15 एकड़ में बन रहा है।

लखनऊ से गृहमंत्री अमित शाह सीधे हेलीकाप्टर द्वारा मिर्जापुर के लिए रवाना हो जायेंगे। मिर्जापुर पहुंचकर अमित शाह सड़क मार्ग से मां विन्ध्यवासिनी मंदिर का दर्शन करने विन्ध्याचल जायेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह विन्ध्य कारीडोर का शिलान्यास करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहेंगे। सभा स्थल पर 10  हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया है।

इसके बाद अमित शााह हेलीकाप्टर से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट जायेंगे वहां से वह दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। गृहमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

 

Related posts

बहराइच के लिए सीएम योगी ने खोला खजाना, 70 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Aditya Mishra

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया इन दो हस्तियों का नाम

Rani Naqvi

पाकिस्तान के पसीने छुड़ाने वाले नौशेरा के शेर ब्रिगेडियर उस्मान को दी श्रद्धांजलि

sushil kumar