featured Breaking News देश राज्य

अमित शाह का कांग्रेस पर वार, ‘कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने गुजरात को अपमानित किया’

amit shah अमित शाह का कांग्रेस पर वार, 'कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने गुजरात को अपमानित किया'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गुजरात पहुंचने के बाद कांग्रेस पर वार करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अमित शाह के साथ सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने सबसे पहले सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में बोलते हुए अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

amit shah अमित शाह का कांग्रेस पर वार, 'कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने गुजरात को अपमानित किया'
amit shah

अमित शाह ने सबसे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ने यहां आकर बीजेपी के कामों का हिसाब मांगा लेकिन वह कांग्रेस से पूछते हैं कि तीन पीढियों ने राज्य में शासन किया लेकिन विकास तो बीजेपी के आने के बाद ही हुआ। बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस की तीन पीढ़ियों के शासन में हुए कामों का जवाब मांगा। कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहली पीढ़ी में कांग्रेस ने सरदार पटेल को ना ही भारत रत्न दिया और ना ही मान्यता दी। और दूसरी पीढ़ी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने मोरार जी देसाई के साथ खूब अन्याय किया।

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की तीसरी पीढ़ी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के साथ अन्याय कर बीजेपी के गुजरात में उसका जवाब मांग रही है। शाह ने कहा कि चुनाव के वक्त लोग गुजरात में विकास का मजाक बनाने वालों का मजाक बनाएंगे। वही बीजेपी की यह यात्रा 15 अक्टूबर तक चलेगी जिसमें 138 जन सभाएं की जाएंगी। गुजरात गौरव यात्रा दो रूटों से होते हुए जाएगी। एक रूप बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संभालेंगे को दूसरा रूट उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल संभालेंगे। जिसमें कई केंद्रीय मंत्री तथा बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी भागीदारी दी जाएगी। इस दौरान यात्रा समापन के दौरान पीएम मोदी भी समारोह में हिस्सा लेंगे।

Related posts

उद्धव ने मोदी की और इशारा करते हुए कहा,अगर राम मंदिर नहीं बना सकते तो 56 इंच का सीना बेकार

mahesh yadav

लखनऊ: जेई किशोरी लाल की लापरवाही से दर्जनों लोगों की जान जोखिम में, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

कानपुर: धागा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा धमाका, करोड़ों के नुकसान की आशंका

Shailendra Singh