Breaking News featured देश यूपी

2019 में फिर बनेगी भाजपा की सरकार बोले अमित शाह

Amit Shah,BJP government

लखनऊ। देश आज प्रगति पर पथ पर बढ़ रहा है। नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश का सम्मान दुनियां में बढ़ाने का काम किया है। सरकार ने 3 साल बीते के बाद हम निर्विवाद रूप से कह सकते हैं , कि नरेन्द्र मोदी जी आजादी के बाद देश के सबसे लोकप्रति प्रधानमंत्री बने हैं। ये हमारी पार्टी के लिए बड़े हर्ष का विषय है।उनके नेतृत्व में राजनीति से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को बाहर निकालने में मदद मिली है।

Amit Shah,BJP government
BJP government again in 2019

2019 में भारतीय जनता पार्टी इससे बड़े बहुमत से सरकार बनायेगी। बीते 3 सालों में सरकार ने जिस तरह से विकास का ढांचा खड़ा किया है और सुशासन के साथ देश का शासन चलाया है। उससे देश की जनता में एक नई आशा जगी है। जिसके चलते देश की जनता एक बार फिर हमारी भारतीय जनता पार्टी के साथ आकर खड़ी दिख रही है। हमारी केन्द्र सरकार और 13 राज्यों में मौजूद सरकारों में जनता के विकास और सुशासन पर ही काम किया है। जिसका परिणाम हमें 2019 में बड़े बहुमत की ओर ले जाता दिख रहा है।

हमारी सरकार ने 50 सालों में जो काम जनता के लिए नहीं होते हैं। उसमें कई काम हमारी सरकार ने पूरा कर जनता के लिए दिया है। जब हमारी सरकार सत्ता में आई तो मोदी जी ने कहा था कि ये सरकार दलितों की होगी, पिछड़ों की होगी वंचितों की होगी। जिस पर मोदी सरकार ने काम किया है। हमारी सरकार ने गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए बहुत सा काम किया है। 5 करोड़ ग्रामीण गरीबों का एलपीजी का सेलेन्डर देने का लक्ष्य सरकार ने बनाया । बीमा सुरक्षा चक्र के तहत करोड़ों गरीबों को बीमा सुरक्षा से जोड़ा गया । मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से 7 करोड़ 64 लाख बेरोजगार गरीब युवाओं को 10 हजार से 10 लाख रूपये का लोन देकर स्वरोजगार से जोड़ा गया है।

हमारी सरकार ने देश की सुरक्षा से भी कोई समझौता नहीं किया हमारी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पूरी दुनियां को हमने संदेश दिया कि हमारी सरकार देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी। हमारी सरकार ने सेना के जवानों के लिए बड़ी सौगात देते हुए वन रैंक वन पेशन को लागू किया। इसरो अनुसंधान में हमारी सरकार ने तकनीति के क्षेत्र में बड़ी प्रगति करते हुए एक साथ सैकड़ो उपग्रहों को लॉन्च कर कीर्तिमान स्थापित किया। हमारी सरकार ने पिछड़ा जाति वर्ग के लिए बने ओबीसी कमीशन को मान्यता देने का काम किया। ऐसे अनेक जनता और देश की गरीब तकबे से जुड़ा काम मोदी सरकार ने किया है। इसके साथ ही हमारी सरकार इस पर लगातार काम कर रही है।

 

 

 

Related posts

महंगाई के बीच ऐसे रखिए अपनी सेहत और पोषण का ख्याल

Aditya Mishra

राम भरोसे चल रहा है जिला अस्पताल, आवारा कुत्तों का लगा रहता है जमावड़ा

Rahul srivastava

कोरोना काल में टैक्सी संचालकों का रोजगार ठप्प, भुखमरी की कगार पर पहुंचे लोग

pratiyush chaubey