Breaking News featured देश

कोलकाता पहुंचे अमित शाह ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए, शुभेंदु अधिकारी सहित कई नेता होंगे बीजेपी में शामिल

97f70f46 fcd4 4d88 87b8 c16a9888c7a7 कोलकाता पहुंचे अमित शाह ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए, शुभेंदु अधिकारी सहित कई नेता होंगे बीजेपी में शामिल

कोलकाता। देश के गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे। जिसके चलते अमित शाह के स्वागत में भारी मात्रा में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे। इसके साथ ही अमित शाह के कोलकाता पहुंचते ही बंगाल की राजनीति में खलबली मच गई है। टीएमसी के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ कई अन्य नेता भी भाजपा में अमित शाह की मौजूदगी में शामिल होंगे। इस दौरान अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह के मिदानपुर पहुंचने से पहले ही वहां पर अमित शाह गौ बैक के पोस्टर लगे हैं। वहीं अमित शाह आज पश्चिम मिदानपुर में स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देंगे। गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता के रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद के एनसेस्ट्रल हाऊस एंड कल्चरल सेंटर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी और फूल चढ़ाए।

टीएमसी विधायक शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया-

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोलकाता पहुंचने की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, कोलकाता पहुंच गया हूं। मैं गुरुदेव टैगोर, ईश्वरचंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस श्रद्धेय धरती को प्रणाम करता हूं। बता दें कि शाह शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे हैं। शुभेंदु अधिकारी आज अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे। वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने टीएमसी विधायक शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस्तीफा नहीं सौंपा है, इसके अलावा उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनका इस्तीफा ‘स्वैच्छिक और वास्तविक’ है। विधानसभा स्पीकर ने कहा कि उन्होंने टीएमसी विधायक को 21 दिसंबर को उनके चैंबर में पेश होने को कहा है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें यकीन नहीं हो जाता है कि ये इस्तीफा ‘स्वैच्छिक और वास्तविक’ नहीं है, तब तक वो संविधान के प्रावधानों के मुताबिक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं कर सकते हैं। वहीं अमित शाह महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। अमित शाह दोपहर में बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर में भोजन करेंगे। इसके बाद वे मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में रैली करेंगे।

इन पार्टियों के आज लगभग 10 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे-

बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर का का भोजन मिदनापुर में एक किसान के यहां करेंगे। मिदनापुर के बेलीजुरी गांव में किसान सनातन सिंह के यहां अमित शाह के भोजन की तैयारी की गई है। मिदनापुर में आज लगभग 10 विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। इन विधायकों में शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हैं। इन विधायकों में टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस के विधायक शामिल हैं। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई दलों के नेता बीजेपी में आने को तैयार हैं।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन होंगी मध्य प्रदेश की नई राज्यपाल

Breaking News

विधानसभा के बाहर गुजरात के गृह राज्यमंत्री पर युवक ने फेंका चप्पल

Rahul srivastava

बिहार में बरसी आसमानी आफत, 46 की मौत

bharatkhabar