featured देश राज्य

झारखंड के दौरे पर जाएंगे अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेगें मुलाकात

amit shah

रांची: आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टिया पुरजोर की ताकत लगाने में जुटी हैं। 11 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह झारखंड आ रहें हैं। इस दौरान वह रांची में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

amit shah
amit shah

शाह के तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री रघुवर दास

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य सरकार अमित शाह के आगमन की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बैठक में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार और समीर उरांव भी शामिल हुए। सीएम ने अधिकारियों से अमित शाह के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों की रिपोर्ट ली।

आपको बता दें कि बीते दिनों अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय महासचिव अरुण सिंह रांची पहुंचे थे। अमित शाह का यह दौरा आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बहुत अहम माना जा रहा है। इस दौरान शाह पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावों में जीत दर्ज करने का मूल मंत्र देंगे। झारखंड के बाद अमित शाह 12 जुलाई को पटना जाएंगे।

संपर्क फॉर समर्थमन’ के तहत की मुलाकात

बता दें कि अमित शाह इससे पहले ‘संपर्क फॉर समर्थमन’ के तहत देश की जानी-मानी बडी हस्तियों से मुलाकात कर चुकें है। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी तरह तैयारियों में जुट चुकी है। वहीं एक तरफ महागठबंधन की काट तलाशलने में जुट गई है।

Related posts

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का निधन

kumari ashu

पर्यटकों के लिए तैयार हुआ जानकीसेतु पुल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे लोकार्पण

Trinath Mishra

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुम्बई में जानी-मानी फिल्मी हस्तियों ने मुलाकात की

Rani Naqvi