featured देश यूपी राज्य

अमित शाह आज करेंगे दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन का लोकार्पण, सीएम सहित कई मंत्रियों की रहेगी मौजूदगी

amit shah

लखनऊ: उत्तरप्रदेश का मुगलसराय रेलवे स्टेशन अब भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के प्रणेता पं. दीन दयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा। रविवार को एक बड़े समारोह में इसका उद्घाटन किया जाएगा। वहीं विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।

अमित शाह
अमित शाह

सीएम सहित कई नेताओं की रहेगी मौजूदगी

बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अनिल बलुनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रेल मंत्री पीयुष गोयल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे।  पार्टी की मंशा इसके जरिए पं. दीन दयाल के कार्यों और उपलब्धियों को जनता के सामने रखने की है। इस अवसर पर एक यात्री ट्रेन, एक मालवाहक ट्रेन और एक महिला क्रू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : अमित शाह और सीएम योगी के दौरे से पहले बदलनें लगी दीनदयाल जंक्शन की काया

मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला गया

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर इस स्टेशन पर स्मार्ट यार्ड परियोजना का भी शुभारंभ किया जाएगा। मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पं. दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखे जाने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, लेकिन उत्तरप्रदेश के राज्यपाल की आधिकारिक मंजूरी के बाद अब इसका उद्घाटन किया जाएगा। यह देश का चौथा सबसे व्यस्ततम जंक्शन होगा।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

इस दिवाली खरीदे गोबर से बने दीये और गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति

Samar Khan

कैंब्रिज एनालिटिका मामले में बड़ा खुलासा, पूर्व कर्मचारी ने कहा कांग्रेस ने ली सेवाएं

lucknow bureua

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने म्यामां सीमा पर असम राइफल्स को एहतियात बरतने को कहा

Arun Prakash