featured यूपी

अमित शाह ने अखिलेश और समाजवादी पार्टी को लिया आड़े हाथों

amit shah अमित शाह ने अखिलेश और समाजवादी पार्टी को लिया आड़े हाथों

हापुड़। प्रदेश में चुनावी दंगल शुरू हो गया है। सूबे में चारों तरफ रैलियों सभाओं के जरिए एक दूसरे पर राजनीतिक दलों की ओर से जबाबी हमलों का दौर चल रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हापुड़ के पिलखुवा में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए सूबे की समाजवादी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने साफतौर पर हमला करते हुए कहा कि ये सरकार केवल अराजकता फैलाती है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार लाना होगा तो बीजेपी की सरकार बनानी जरूरी है।

amit shah अमित शाह ने अखिलेश और समाजवादी पार्टी को लिया आड़े हाथों

शाह ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि दो शहजादे मिलकर अब खेल करने आये हैं। एक ने देश को लूटा है और दूसरे ने प्रदेश को अब ये दोनों मिलकर यूपी को लूटना चाहते हैं। इनके नापाक मकसद को प्रदेश की जनता समझ रही है। जनता ऐसे नहीं होने देगी, हमारी पूर्णबहुमत की सरकार बनेगी। केन्द्र में जो सरकार है वो जनता के ही सहयोग से पूर्ण बहुमत से बनी है। इसके लिए में जनता का हाथ जोड़कर धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। इसके बाद शाह ने कहा कि आपने जो इंजन केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाकर दिया है वो विकास के कामों में लगा है अब इसी काम को और तेजी से करने के लिए दूसरा इंजन यूपी का रण जिताकर दे दीजिए।

शाह ने घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हमनें अपने घोषणा पत्र में कहा है कि सरकार बनते ही किसानों का ऋण माफ किया जाएगा । हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, इसीलिए हमने पोलिटिकल फंडिंग में पारदर्शिता लाने का काम किया है। नरेन्द्र मोदी नेतृत्व की बीजेपी सरकार ने देश के आम बजट में प्रस्ताव रख दिया है। देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हम वर्ग तीन और चार में से इंटरव्यू को खत्म कर मेरिट के आधार पर बिना रिश्वत के युवाओं को रोजगार देने पर जोर देने की बात कह रहे हैं। उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की दो तिहाई बहुमत की सरकार बनानी होगी। ये आप सभी के सहयोग से ही सम्भव होगा।

Related posts

मायावती पर टिप्‍पणी कर फंसे रणदीप हुड्डा, अब हास्‍य कलाकार ने की माफी की मांग 

Shailendra Singh

यूपी विधानमंडल सत्र से पहले आ सकता है अनुपूरक बजट, 17 से शुरु मानसून सत्र

Aditya Mishra

उद्धव ठाकरे को कंगना रनौत ने वीडियो के जरिए दी खुली चुनौती

Samar Khan