देश राजस्थान राज्य

अमित शाह ने खाया जयपुर की कच्ची बस्ती में खाना

amit shah, bjp, president, rajasthan, visit, meet, party, leader

जयपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने जयपुर दौरे में अमित शाह और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जयपुर की एक कच्ची बस्ती सुशीलपुरा में एक दलित के घर खाना खाया। यह घर बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता रमेश पचारिया का है। अपने तीन दिनों के प्रवास के आखिरी दिन दोपहर के खाने के लिए अमित शाह राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ रमेश के घर वार्ड नंबर 29 में गए थे। अमित शाह के इंतजार में पूरी कच्ची बस्ती खड़ी थी और रमेश के घर मंगल गीत गाए जा रहे थे।

amit shah, bjp, president, rajasthan, visit, meet, party, leader
amit shah

बता दें कि अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ता के घर रोटी, दाल, चावल और सब्जी खाई। भोजन में भिंडी और राजस्थानी गट्टे की सब्जी थी। सलाद के रूप में प्याज और नींबू था। अमित शाह ने दरी पर बैठकर पत्तल और दोने में भोजन किया। पानी पीने के लिए मिट्टी के कुल्हड़ का इंतजाम किया गया था। कार्यकर्ता रमेश का कहना है कि हमारे लिए ये गर्व की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे घर आए हैं। जो खाना हम रोज खाते हैं वही खाना हमारी मां बिरधी ने अमित शाह के लिए भी बनाया है। मिठाई के लिए हलवा और खीर बनायी थी। घरवालों ने अपने हाथों से उनके लिए खाना परोसा।

साथ ही राज्य के समाज कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी पूरी तैयारी कर रहे थे। उनका कहना था की हमने रमेश के घर का चयन जाति देख कर नहीं किया है जाति ढूंढने का काम मीडिया का है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तो बूथ स्तर के साधारण कार्यकर्ता के घर भोजन के लिए कहा था और इसी वजह से हमने अपने समर्पित कार्यकर्ता के घर को चुना है। निश्चित रूप से बीजेपी समाज के वंचित और शोषित के साथ हमेशा से खड़ी रही है। कार्यकर्ता रमेश के घर की महिलाओं ने टीका लगाकर राजस्थानी परंपरा के अनुसार अमित शाह का स्वागत किया। महिलाओं ने बीजेपी अध्यक्ष को गुलाब के फूल भी भेंट किए। अमित शाह जब खाना खाकर निकले तो कच्ची बस्ती में पैदल ही लोगों से मिलने निकल गए।

Related posts

दीपावली और छठ पर छोड़ें घर जाने की चिंता, रेलवे ने की विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा

Hemant Jaiman

बुमराह ने पाक बल्लेबाजों के छुडाये छक्के, रोहित के प्लान में उलझी पाक टीम

mahesh yadav

कामयाबी: बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश की नकाम, एक आतंकी ढेर,पाक की दो चौकियां तबाह

Breaking News