featured देश यूपी राज्य

अमित शाह करेगें ताजनगरी आगरा का दौरा, सीएम योगी ले सकते हैं कार्यक्रम में हिस्सा

amit shah 7593 अमित शाह करेगें ताजनगरी आगरा का दौरा, सीएम योगी ले सकते हैं कार्यक्रम में हिस्सा

आगरा: भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी 5 जुलाई को ताजनगरी आगरा आ सकते हैं। अमित शाह आगरा आकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के संगठन की नब्ज टटोलेंगे। वहीं इस दौरान अमित शाह के खास सलाहकारों में शामिल संगठन मंत्री सुनील बंसल भी उनके साथ मौजूद होगें। इस मौके पर यह भी संभव है कि शाह लखनऊ न जाकर ताजनगरी आगरा से ही यूपी की राजनीति पर निगाह घूमाएं।

amit shah अमित शाह करेगें ताजनगरी आगरा का दौरा, सीएम योगी ले सकते हैं कार्यक्रम में हिस्सा

मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना

वहीं जुलाई माह में मंत्रिमंडल में फेरबदल भी संभावित है। यही वजह है कि इसका ढांचा ताजनगरी आगरा से तैयार किया जा सकता है। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि इससे भाजपा को 2 फायदे होंगे। पहला भाजपा के मंत्रिमंडल के बदलाव पर दिल्ली दरबार की मुहर नहीं लगेगी क्योंकि भाजपा के विरोधी यह कहकर निशाना साधते रहते हैं। कि यूपी तो पीएमओ से चल रहा है। यही वजह है कि इससे शाह बचने का प्रयास करेंगें।

सीएम योगी के आने की संभावना

अमित शाह का यह दौरा आगरा से चालू होता है तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ताजनगरी आगरा आ सकते हैं। इस दौरान शाह की आगवानी स्वयं योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। क्योंकि अमित शाह का यह दौरा वर्ष 2019 के लिहाज से अत्यंत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है और राज्य उत्तर प्रदेश ही मोदी के 2019 के लिए महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। लिहाजा राजनीति के चाणक्य शाह के इस दौरे में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी चर्चा है।

 

Related posts

सीएम रावत ने थाईलैण्ड में भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इण्डिया योर डेस्टिनी योर न्यू डेस्टिनेशन

Rani Naqvi

कठुआ-उन्नाव केस में मनमोहन सिंह का पीएम मोदी पर तंज, ‘आप तो बोलिए’

rituraj

पाक का झूठ बेनकाब, बलूच नेता बोले जाधव का आईएसआई ने अपहरण करवाया

Breaking News