featured Breaking News यूपी

सीतापुर में बोले अमित शाहः प्रदेश को बदलने के लिए करें भाजपा को वोट

Amit shah 2 सीतापुर में बोले अमित शाहः प्रदेश को बदलने के लिए करें भाजपा को वोट

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सीतापुर मे रैली के दौरान सपा सरकार पर जमकर वार किया। रैली के दौरान उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के क्रम ने प्रदेश की राजनीति में विकास की गति को अवरोधित किया है। अमित शाह ने कहा है कि यह चुनाव प्रदेश की दिशा को बदलने वाला है,इसलिए सोच समझ कर चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

Amit shah 2 सीतापुर में बोले अमित शाहः प्रदेश को बदलने के लिए करें भाजपा को वोट

             भाजपा अध्यक्ष के संबोधन की मुख्य बातें-

  • भाजपा की सरकार बनाओ, सभी को मौका दिया एक मौका मोदी जी को दे दो, यूपी को नंबर 1 राज्य बना देंगे
  • हर साल मोदी सरकार ने 1 लाख करोड़ दिया लेकिन इसका फायदा आप तक नहीं पहुंचा
  • 10 साल से सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 12 लाख करोड़ का घोटला किया। यूपी में अखिलेश ने 5 सालों में हर क्षेत्र में घोटाला किया
  • दोनों शहजादे जो टीवी पर दिखते हैं, उनमें से एक से उसकी मां परेशान हैं दूसरे से उसका बाप परेशान है
  • जब से केंद्र में मोदी की सरकार बनी, हमेशा नई-नई योजना बनाती है, लेकिन अखिलेश उसे यूपी में लागू नहीं करते हैं
  • इनके शासनकाल में बिजली, गैस, पानी नहीं पहुंचा था, लेकिन मोदी सरकार ने गरीबों के घर में गैस चूल्हा पहुंचाया
  • राहुल हमसे हिसाब मांगते हैं, मैं कहता हूं 2019 में मैं सारे सवालों का जनता को जवाब दूंगा
  • 5 में शून्य मिला देने से शून्य ही होता है, इसी तरह अखिलेश के साथ कांग्रेस मिल भी गई तो परिणाम शून्य ही होने वाला है
  • अखिलेश ने गठबंधन करके ये साबित कर दिया कि वो चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं
  • यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही सभी छोटे किसानों का ऋण माफ कर दिया जाएगा और उनका बीमा भी किया जाएगा
  • कुशासन और गुंडाराज से ध्यान भटकाने के लिए मुलायम-अखिलेश ने रचा था ड्रामा

भाजपा अध्यक्ष ने सीतपुर के सभा में सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश में लहर है जिससे डरकर सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया है, उन्होंने कहा कि सपा सरकार में विकास की गति रुकी है, जहां और जिस स्तर पर प्रदेश को होना चाहिए था उससे प्रदेश कहीं पीछे है। अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार के आते ही प्रदेश में किसानों के कर्ज को माफ किया जाएगा, युवाओं के रोजगार को बढ़ाया जाएगा और साथ ही जिस प्रदेश में विकास के इतने सारे अवसर हैं, और कुछ लोगाें के निजी स्वार्थ ने प्रदेश की दुर्दशा वाली स्थिति बनाई है, उससे मुक्त किया जाएगा।

 

Related posts

एंबुलेंस चालकों की मनमानी वसूली पर लगेगी रोक, प्रशासन ने चिपकाई रेट लिस्ट

Shailendra Singh

लंदन के नाइट क्लब में एसिड हमला, 12 घायल

kumari ashu

यूपी: पटाखों के साथ मना सकेंगे दीपावली, ग्रीन पटाखे बेचने की मिली अनुमति, आदेश जारी  

Saurabh