featured बिज़नेस

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में चौथे दिन भी इजाफा, कितने पैसे बढ़ा

petrol diesel 1 अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में चौथे दिन भी इजाफा, कितने पैसे बढ़ा

नई दिल्ली. अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के कारण देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम और बढ़े. देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 9 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है जबकि डीजल के भाव में 11 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम बढ़कर बढ़कर 75.54 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल एक लीटर डीजल के लिए 68.51 रुपये चुकाने होंगे.

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमशः 75.54 रुपए, 78.13 रुपए, 81.83 रुपए और 78.48 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं चारों प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमशः 68.51 रुपए, 70.87 रुपए, 71.83 रुपए और 72.39 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.

अगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

IOC की वेबसाइट पर उपलब्ध रेट्स के मुताबिक, साल 2019 में पेट्रोल के दाम 6.3 रुपये प्रति लीटर  तक बढ़ें है. वहीं, इस दौरान एक लीटर डीज़ल के दाम 5.1 रुपये (Diesel Price in 2019) बढ़े हैं. हालांकि, साल के आखिरी दिन यानी मंगलवार (31 दिसंबर 2019) को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 10 पैसे बढ़कर 75.14 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं, डीज़ल की कीमतों में 18 पैसे की तेजी आई है. दिल्ली में डीज़ल के नए दाम बढ़कर 67.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

Related posts

उत्तराखंड में सभी पत्रकारों का होगा वैक्सीनेशन, सीएम तीरथ ने दिए निर्देश

Saurabh

Mangal Pradosh Vrat 2022: मंगल प्रदोष व्रत आज, जानें पूजा विधि, नियम और शुभ मुहूर्त

Neetu Rajbhar

Aaj Ka Rashifal: 30 जून को इन राशियों में मिलेगी व्यवसाय में सफलता, जानें आज का राशिफल

Rahul