Breaking News featured दुनिया

अमेरिकियों को फिर से चांद पर भेजे ”नासा”: माइक

nasa mike pence अमेरिकियों को फिर से चांद पर भेजे ''नासा": माइक

न्यूयार्क। अमेरिका ने नासा को चांद को लेकर एक निर्देश दिया। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन चाहता है कि नासा लोगों को चांद पर भेजने की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करे। पेंस ने कहा कि नासा लोगों को लाल ग्रह या उससे आगे अंतरिक्ष पर भेजने से पहले चंद्रमा की सतह पर उपस्थिति को स्थापित करे। पेंस ने नेशनल स्पेस काउंसिल की उद्घाटन बैठक में दिए एक भाषण में कहा कि एक नया कार्य करने के लिए यूएस स्पेस एजेण्ड लोगों को मार्गदर्शित करता है।nasa mike pence अमेरिकियों को फिर से चांद पर भेजे ''नासा": माइक

अमेरिका के उपराशष्ट्रपति माइक पेंस ने चैंटिल में स्मिथसानियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम में प्रेस वार्ता कर कहा कि हम नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा से वापस लागएंगे। उन्होंने कहा कि पैरों के निशान और झंडें को पीछे छोड़ने के लिए ,बल्कि नींव बनाने के लिए हमें अमेरिकी को मंगल और उससे परे भेजना होगा।

पेंस ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अंतरिक्ष एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है, नासा के कार्यकारी प्रशासक रॉबर्ट लाइटफुट ने परिषद की पहली बैठक में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति ने अंतरिक्ष में नए सिरे से अमेरिकी नेतृत्व के लिए एक आह्वान की घोषणा की है।  राष्ट्रपति की सिफारिश के साथ नासा आगे बढ़ने और नेतृत्व करने में मदद कर रहा है।  लाइटफुट ने कहा कि परिषद ने सीआईएस-चंद्र अंतरिक्ष के महत्व को स्वीकार किया है। इसके चलते चंद्रमा के आसपास का क्षेत्र मंगल और उससे आगे के मिशन के लिए सिद्ध मैदान के रूप में काम करेगा।

Related posts

जम्मू कश्मीर के दो जिलों में बहाल की गई 4G इंटरनेट सेवाएं

Ravi Kumar

उत्तराखंडःमहाभारत और बौद्ध सर्किट पर जल्द काम शुरू होने के आसार

mahesh yadav

सीएम ने किया लाल तप्पड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण, कम होगी देहरादून-हरिद्वार की दूरी

Aman Sharma