featured दुनिया

अमेरिकी सीनेटर और वियतनाम युद्ध के हिरो जॉन मैक्केन का 81 साल की उम्र में हुआ निधन

अमेरिकी सीनेटर और वियतनाम युद्ध के हिरो जॉन मैक्केन का 81 साल की उम्र में हुआ निधन

नई दिल्ली:अमेरिकी सीनेटर और वियतनाम युद्ध के हिरो जॉन मैक्केन का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। मैक्केन ने शनिवार को शाम 4.28 बजे आखिरी सांस ली। मैक्केन के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी । मैक्केन का जन्म 29 अगस्त, 1936 को पनामा कैनाल जोन में हुआ था। वो जुलाई 2017 से ब्रेन ट्यूमर का इलाज करा रहे थे। मैक्केन के परिवार ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वो इलाज बंद कर रहे हैं।

 

am अमेरिकी सीनेटर और वियतनाम युद्ध के हिरो जॉन मैक्केन का 81 साल की उम्र में हुआ निधन

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी,एक जवान घायल
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी,एक आतंकी ढेर, 2 घिरे

 

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनेट में तीन दशक तक एरिजोना का प्रतिनिधित्व करने वाले मैक्केन दो बार राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हुए थे। लेकिन एक बार ही राष्ट्रपति पद के चुनाव का उम्मीदवार बन पाए थे। साल 2000 में वो जॉर्ज डब्ल्यू बुश से प्राइमरी चुनाव में हार गए और इस तरह से राष्ट्रपति चुनाव से बाहर गए, जबकि 2008 में रिपब्लिकन पार्टी से प्राइमरी का चुनाव तो जीत गए, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में वो ड्रेमोक्रेट उम्मीदवार ओबामा से हार गए थे।

अपने अंतिम सार्वजनिक कार्यों में उन्होंने ट्रंप की जुलाई में पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन पर जमकर बरसे थे। मैक्केन ने इस सम्मेलन में ट्रंप के प्रदर्शन को अपनी याद में अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे अपमानजनक प्रदर्शनों में एक बताया था। मैक्केन के पारिवारिक मित्रों ने कहा कि मैक्केन ने बीते साल अपने अंतिम संस्कार की योजना तैयार कर ली थी और उनके परिवार ने कहा कि ट्रंप को आमंत्रण नहीं दिया गया है।

 

ये भी पढें:

3 पुलिसकर्मीयों की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालात,नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे सत्यपाल मलिक
जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल के रूप में सत्यपाल मलिक ने ली शपथ

 

By: Ritu Raj

Related posts

आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार को दिया पीएम उम्मीदवार बनाने का ऑफर, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

बरेली: भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का बरेली आगमन पर स्वागत

Shailendra Singh

देश के ‘दिल की बात’ नहीं समझ पाए पीएम मोदी

Pradeep sharma