featured दुनिया

अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को चेताया, हमलों पर कब तक चुप रहेगा भारत?

indian army अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को चेताया, हमलों पर कब तक चुप रहेगा भारत?

नई दिल्ली। भारतीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की घुसपैठ और आतंकी हमले पर अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद का बयान आया है। अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा है कि अगर ऐसे ही भारतीय जवानों पर और उसके नागरिकों पर हमले होते रहे तो वो चुप नहीं बैठेगा। सांसद ने ये भी कहा है कि भारत जब कार्रवाई करेगा तो काफी आक्रमक होगी, जिसका परिणाम पाकिस्तान के लिए घातक साबित हो सकता है।

indian army अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को चेताया, हमलों पर कब तक चुप रहेगा भारत?

इसके साथ ही उन्होंने इस्लामाबाद से उसकी जमीन पर सक्रीय कट्टरपंथी ताकतों पर कार्रवाई करने की मांग की है। हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस के अध्यक्ष जो क्राउली का कहना है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों के कारण पिछले कुछ महीनों से भारत-पाक सीमा पर हालात बेहद ही तनावपूर्ण बने हुए है। ये तनाव सिर्फ दो देशों के बीच नहीं है बल्कि पूरे विश्व के लिए चिंताजनक है।

ट्रंप बनाए दवाब

क्राउली ने अपील करते हुए कहा है कि सीमा क्षेत्र मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप सरकार को पाकिस्तान पर दवाब बनाने की आवश्कता है। उनका ये भी कहना है कि बिना दवाब के पाकिस्तान अब शांत नहीं होने वाला है। संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, (उन्हें) पाकिस्तान का समर्थन है। उन्हें (ट्रंप प्रशासन) भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव फैलाने वाले लश्कर-ए-तैयबा तथा अन्य आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए और कोशिश करने की जरूरत है।

चुप नहीं बैठेगा भारत

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यहां इस बात पर जोर है कि उन्हें (पाकिस्तान) अपने क्षेत्र के अंदर सक्रिय हिंसक और कट्टरपंथी संगठनों के सफाए के लिए और प्रयास किए जाने की जरूरत है, क्योंकि अगर भारत के नागरिकों और सैनिकों पर हमले होते रहे तो वह चुप नहीं बैठेगा।

अमेरिका करें हस्तक्षेप

सांसद क्राउली ने कहा कि इन मुद्दों को दोनों देशों को द्विपक्षीय तरीके से हल करना चाहिए। उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच पैदा हुई तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिका हस्तक्षेप करके कोई हल निकाल सकता है।

Related posts

सजा के बाद आसाराम को मिली जेल में ये नई पहचान

Rani Naqvi

चुनावी नतीजों के दिन नहीं मनेगा जश्न, चुनाव आयोग ने लगाया बैन

pratiyush chaubey

लापता विमान का कोई संकेत नहीं, ढूंढने में लग सकता है लंबा समय

bharatkhabar