Breaking News दुनिया

अमेरिकी सांसद ने तोड़ा रिकोर्ड, लगातार आठ घंटे तक दिया भाषण

pelosi 1518067957 अमेरिकी सांसद ने तोड़ा रिकोर्ड, लगातार आठ घंटे तक दिया भाषण

वॉशिंगटन। अमरिका के सीनेट में वरिष्ठ डेमोक्रेट सांसद नैंसी पेलोसी ने 108 साल पुरान रिकोर्ड तोड़ते हुए इतिहास रचा है। दरअसल नैंसी ने लगातार आठ घंटे तक भाषण देकर इतिहास रच दिया। नैंसी ने सीनेट में गैर-दस्तावेजी युवा प्रवासियों को स्वदेश भेजने के बचाव में लगभग आठ घंटे तक भाषण दिया। अगले माह 78 साल की होने जा रही कैलिफोर्निया की जानी-मानी डेमोक्रेटिक सांसद नैंसी ने सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर सदन में अपने भाषण की शुरुआत की थी।pelosi 1518067957 अमेरिकी सांसद ने तोड़ा रिकोर्ड, लगातार आठ घंटे तक दिया भाषण

सांसद ने इस मुद्दे पर बोलना शुरू किया और वो लगातार आठ घंटे तक बोलती ही चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक नैंसी ने आठ घंटे और सात मिनट तक भाषण दिया और उनका संबोधन शाम छह बज कर 11 मिनट पर समाप्त हुआ। उनके एक सहयोगी के मुताबिक, भाषण के दौरान वह चार इंच की सैंडल पहनी हुयी थी और खड़ी होकर भाषण दे रही थी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ पानी पीया।

ये अल्पसंख्यक नेता और सदन की पूर्व अध्यक्ष के दृढ़ निश्चय का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन है। एक क्लर्क से मिले संदेश को जोर से पढ़ते हुये पेलोसी ने कहा कि मुझे सदन हाउस के एक इतिहासकार से अभी एक संदेश मिला है जिसमें पुष्टि की गयी है कि मैंने कम से कम 1909 के बाद से सदन में सबसे लंबा भाषण का रिकार्ड बनाया है। ‘उन्होंने कहा कि मुझे इस बात से काफी आश्चर्य हो रहा है।

Related posts

रुबिन रिटर ने पत्नी के करियर के लिए छोड़ा करोड़ों का बोनस, जानें किस कंपनी के हैं सीईओ

Aman Sharma

शराबबंदी के समर्थन में उतरी उमा भारती, पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर किया ये दावा

Aman Sharma

कश्मीर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, शांति के निकालेगा उपाय

bharatkhabar