Breaking News दुनिया

अमेरिका अपने एक हजार सैनिकों को भेजेगा पोलैंड, रूस ने खोया आपा

donald trump 1 अमेरिका अपने एक हजार सैनिकों को भेजेगा पोलैंड, रूस ने खोया आपा

एजेंसी, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस से सुरक्षा की चिंता के मद्देनजर पोलैंड में एक हजार अमेरिकी सैनिक और तैनात किए जाएंगे। ट्रंप के इस ऐलान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए रूस के सांसद व्लादिमीर दहाबरोव ने खुली चेतावनी दी है कि अगर रूस पर हमला हुआ तो जवाबी हमले में पोलैंड को बर्बाद कर दिया जाएगा। यूरोपीय देश पोलैंड में फिलहाल 4500 अमेरिकी सैनिक तैनात किए गए हैं।
ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रजेज डूडा के साथ सामरिक सहयोग से जुड़े साझा घोषणापत्र पर हस्ताक्षर भी किए। दहाबरोव ने मॉस्को में कहा, पोलैंड में सैनिकों की संख्या बढ़ाने के साथ अमेरिका वहां जासूसी ड्रोन भी तैनात करने की योजना बना रहा है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है।
इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप ने बताया कि पोलैंड, अमेरिका से 32 उन्नत F-35 लड़ाकू विमान खरीदेगा। वहीं दूसरी ओर नाटो महासचिव जेंस स्टोलेनबर्ग ने पोलैंड में और सैनिकों की तैनाती का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नाटो समझौते के तहत यह उचित निर्णय है। सूत्रों का कहना है कि पोलैंड अपनी जमीन पर अमेरिकी सैनिकों की स्थायी तैनाती चाहता है और इसके लिए वह दो अरब डॉलर ( लगभग 14 हजार करोड़ रुपये) तक खर्च करने को तैयार है।

Related posts

पाक के खिलाफ अफगानिस्तान में गुस्सा, राष्ट्रपति से की युद्ध घोषण की मांग

Rahul srivastava

पाक में टमाटर के दामों ने छुए आसमान, मंत्री बोले भारत से नहीं खरीदेंगे

Rani Naqvi

पीएम मोदी का कश्मीर को तोहफा, खेलों के लिए 200 करोड़ रुपये का पैकेज

bharatkhabar