Breaking News featured दुनिया

अमेरिका और सऊदी अरब में हुए रक्षा सौदे, अमेरिका देगा थाड लॉन्चर

trump and saudi king अमेरिका और सऊदी अरब में हुए रक्षा सौदे, अमेरिका देगा थाड लॉन्चर

वॉशिंगटन। अमेरिका ने सऊदी अरब को 15 अरब डॉलर की टर्मिनल हाई ऑल्टियूट एरिया डिफेंस मिसाइल देने का निर्णय लिया है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक अमेरिका सऊदी अरब को 44 थाड लॉन्चर, 360 मिसाइलें, 16 अग्रि नियंत्रण स्टेशन और 7 रड़ार देगा।trump and saudi king अमेरिका और सऊदी अरब में हुए रक्षा सौदे, अमेरिका देगा थाड लॉन्चर

सऊदी अरब के साथ हथियारों की डील को लेकर अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मिसाइलों की बिक्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मई में सऊदी अरब दौरे के दौरान किए गए 110 अरब डॉलर के निवेश का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि इस पैकेज के तहत अमेरिका, सऊदी अरब को रक्षा उपकरण और सेवा देगा।

अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि अमेरिका के साथ इस सैन्य समझौते के बाद सऊदी में बढ़ रहे बैलिस्टक मिसाइल के खतरे से स्वयं को बचाने के लिए एक बेहतरीन समझौता है। बताते चलें कि अमेरिकी कांग्रेस ने इस बिक्री की अधिसूचना जारी कर दी है। कांग्रेस के मुताबिक इस सौदे की समीक्षा के लिए 30 दिनों का समय थाड मिसाइल प्रणालियों की तैनाती बैलिस्टिक मिसाइल के हमलों से बचाव के लिए किया जाएगा।

 

Related posts

बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरती साख को लेकर सीएम से मिले भराला

lucknow bureua

जावेद अख्तर ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर किया चौकाने वाला ट्वीट

Rani Naqvi

Terrorist Attack In Lucknow: आतंकियों से पूछताछ पर संभल से इतने संदिग्ध गिरफ्तार!

Shailendra Singh