featured Travel दुनिया

अमेरिका ने भारत और पाक आने वाले अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कही ये बात

international travelers

America issues Travel advisory for US citizens coming to India and pakistan

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारत और पाकिस्तान का जिक्र है। पाक के संबंध में अमेरिका ने अपने नागरिकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा के कारण पाकिस्तान की यात्रा पर फिर से विचार करें।

वहीं, एडवाइजरी में भारत को लेकर कहा गया है कि अपराध और आतंकवाद की वजह से इस देश की यात्रा करने वालों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।

जम्मू-कश्मीर की यात्रा नहीं करने का आग्रह
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भारत के लिए एक परामर्श जारी करते हुए अमेरिकी नागरिकों से आतंकवादी खतरों और नागरिक असंतोष के चलते जम्मू-कश्मीर व सशस्त्र संघर्ष की आशंका से भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा ना करने का आग्रह किया है।

साथ में अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों से आतंकवाद और अशांति के कारण जम्मू-कश्मीर की यात्रा नहीं करने का आग्रह किया है।

PAK में इन खतरों का किया उल्लेख
यौन उत्पीड़न जैसे, हिंसक अपराध भी पर्यटन स्थलों तथा अन्य स्थानों पर सामने आए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकी बिना किसी चेतावनी के पर्यटन स्थलों, परिवहन अड्डों, बाजार, मॉल और सरकारी संस्थानों पर हमला कर सकते हैं।

पाक के लिए जारी परामर्श में आतंकी हमलों व अपहरण के खतरे का हवाला देते हुए बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की यात्रा ना करने का आग्रह किया गया है। एडवाइजरी के मुताबिक, आतंकवादी संगठन अब भी पाकिस्तान (Pakistan) में हमलों की योजना बना रहे हैं।

Related posts

तीसरी बार भारतीय टीम ने दिया दो भाईयों को एक साथ खेलने का मौका, जाने है दोनों खिलाड़ी

Rani Naqvi

बलरामपुर: सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण, 30 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

Saurabh

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Saurabh