Breaking News दुनिया देश

भारत-पाक के तनाव पर निगाह रखे हुए है अमेरिका, नीतियों में कोई बदलाव नहीं

trump and modi भारत-पाक के तनाव पर निगाह रखे हुए है अमेरिका, नीतियों में कोई बदलाव नहीं

एजेंसी, वाशिंगटन। धारा370 हटने के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को देखते हुए यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि दोनों देशों को शांति बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि इस मुद्दे पर हमारी निगाहें करीब से लगी हुई हैं। भारत तथा पाकिस्तान से शांति एवं संयम बरतने के आह्वान के साथ अमरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस से मीडिया ने यह पूछा कि क्या अमेरिका की कश्मीर पर नीति में कोई बदलाव आया है।

ओर्टागस ने एक और सवाल के जवाब में कहा, ‘अगर नीति में कोई बदलाव हुआ तो निश्चित तौर पर मैं यहां घोषणा करुंगी लेकिन ऐसा नहीं है।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता का समर्थन करता है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने सभी पक्षों से शांति एवं संयम बरतने का आह्वान किया है. हम मुख्यत: शांति एवं स्थिरता चाहते हैं और हम जाहिर तौर पर कश्मीर तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद का समर्थन करते हैं.’ भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को सोमवार को हटा दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर दिया। ओर्टागस ने कहा कि अमेरिका दोनों दक्षिण एशियाई देशों के साथ निकटता से काम कर रहा है।

Related posts

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 46433 तक पहुंची कोरोना रोगियों की कुल संख्या 

Rani Naqvi

जल्द कांग्रेस करेगी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान- द्विजेन्द्र त्रिपाठी

Pradeep sharma

विराट कोहली, पीवी सिंधू सहित कई अन्य को दिया जाएगा पद्म सम्मान

Rahul srivastava