featured दुनिया देश

अमेरिका ने भारत को अवगत कराया, प्रथम 2+2 वार्ता अपरिहार्य कारणों से स्थगित

sushma swaraj अमेरिका ने भारत को अवगत कराया, प्रथम 2+2 वार्ता अपरिहार्य कारणों से स्थगित

नई दिल्ली। अमेरिका ने गुरूवार को भारत को इस बात से अवगत कराया कि वह दोनों देशों के बीच होने वाली प्रथम 2+2 वार्ता अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर रहा। साथ ही, उसने इसके लिए खेद व्यक्त किया है। दरअसल, भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता 6 जुलाई को होने वाली थी।

sushma swaraj अमेरिका ने भारत को अवगत कराया, प्रथम 2+2 वार्ता अपरिहार्य कारणों से स्थगित

बता दें कि टिप्पणियां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पिओ और अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ बैठक के लिए अमेरिका जाने वाली थीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि पोम्पिओ ने सुषमा से बात की और अमेरिका द्वारा अपरिहार्य कारणों से 2+2 वार्ता स्थगित करने को लेकर खेद और गहरी निराशा व्यक्त की।

वहीं उन्होंने ट्वीट किया, ‘अमेरिकी मंत्री पोम्पिओ ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सहमति मांगी है और वे भारत या अमेरिका में यथा शीघ्र वार्ता करने के लिए आपसी सुविधा वाली तारीख तलाशने को राजी हो गए हैं।

Related posts

Breaking News

गाड़ी से उतरे और टहलते हुए लापता हो गए कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ

bharatkhabar

महाराष्ट्र में ‘कोरोना का काउंटडाउन’ शुरू: पुणे में 14 मार्च तक नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज और कोचिंग बंद

Sachin Mishra