दुनिया

बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ अमेरिका के हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन

बांग्लादेश हिंसा के विरोध में प्रदर्शन करते हुए हिन्दू

अमेरिका में बांग्लादेशी हिंदुओं ने अपने मूल देश में अल्पसंख्यक समूह के सदस्यों को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक मतभेद उनके लिए अस्तित्व का संकट पैदा करते हैं। रविवार को बांग्लादेशी हिंदू प्रवासी ने यहां बांग्लादेश के दूतावास के सामने प्रदर्शन किया।

दरअसल, बांग्लादेश में 13 अक्टूबर से हिंदुओं पर हमले जारी है। पहले अलग-अलग जगहों पर दुर्गा पंडालों को निशाना बनाया गया था और हिंदुओं पर हमला किया गया था। इसमें 4 हिंदुओं की मौत हो गई थी। वहींं, 60 से ज्यादा घायल हो गए थे। साथ में बांग्लादेश में हमलावरों के एक समूह ने हिंदुओं के 66 घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी।

अमेरका में बांग्लादेशी हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रणेश हलदर ने ‘‘बांग्लादेश के संकटग्रस्त हिंदुओं को और कोई नुकसान न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए ’’अमेरिकी विदेश विभाग” को पत्र लिखा। उन्होंने अमेरिका स्थित निगरानी समूहों और मीडिया घरानों से बांग्लादेश में हिंसा की गंभीरता को उजागर करने का आग्रह किया।

 

 

Related posts

अब क्या करेगा पाकिस्तान, अमेरिका ने दिया झटका

bharatkhabar

कौन है बलूच आर्मी जिसने पाकिस्तान की नाक में डाली नकेल?

Mamta Gautam

डॉ आरिफ अल्वी पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति के रूप में नौ सितंबर को लेंगे शपथ

rituraj