featured दुनिया

अमेरिका ने कोरिया के व्यवहार से तंग आकर लगाया 8 बैंको पर बैन

donald trump and kim jong

नई दिल्ली। अमेरिका ने उत्तर कोरिया को लेकर एक और फैसला लिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप का कहना है कि हम उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य विकल्प के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ डोनाल्ड ने कोरिया को आगाह करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच जिस तरह के संबंध है और स्थिति बिगड़ी हुई है। ऐसे में ऐसा करना और भी ‘विध्वंसकारी’ होगा। अमेरिका ने एक बार फिर उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। अमेरिका ने कोरिया पर प्रतिबंध लगा दिया है। ट्रंप ने कोरिया के परमाणु बम को लेकर उस पर दबाव बढ़ाने के क्रम 8 उत्तर कोरियाई बैंक और 26 बैंक अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

donald trump and kim jong
donald trump and kim jong

बता दें कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के आए बयान पर ऐसी प्रतिक्रिया दी है। उत्तर कोरिया ने अपने बयान में कहा था कि वह अमेरिका के बमवर्षक विमानों को गिराकर अमेरिका से अपनी सुरक्षा करने को पूरी तरह तैयार है। डोनाल्ड ट्रंप ने कोरिया के एक बयान का जवाब देते हुए कहा कि कोरिया का व्यवहार इस वक्त सबसे ज्यादा खराब है वो बहुत ही बूरा व्यवहार कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि कोरिया ऐसी बाते कह रहा है जो पहले कभी नहीं कही गई हैं।

Related posts

भारत का पहला ‘प्रेम विद्यालय’, लवगुरू मटुकनाथ पढ़ाएंगे ‘प्रेम का पाठ’

Sachin Mishra

इंसानों के साथ परिंदो के लिए आफत बना कोरोना ली हजारों कबूतरों की जान..

Mamta Gautam

उपराष्ट्रपति चुनावः भाजपा नेताओं की बैठक में तय होगा उम्मीदवार

Srishti vishwakarma