Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

अमेरिका ने की नयी वीज़ा प्रतिबंध पॉलिसी की घोषणा, ‘खशोगी’ हत्याकाण्ड के चलते जो बाइडेन प्रशासन हुआ सख्त

jo biden 1 अमेरिका ने की नयी वीज़ा प्रतिबंध पॉलिसी की घोषणा, 'खशोगी' हत्याकाण्ड के चलते जो बाइडेन प्रशासन हुआ सख्त

अमेरिका – अमेरिका ने पत्रकार जमाल खशोगी हत्याकाण्ड के चलते सऊदी अरब के 76 नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगाया है। इन सभी पर 2018 में हुयी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का विरोध कर रहे लोगों को धमकाने का आरोप है। जैसा की बताया जा चुका है कि अमेरिका ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार जमाल खशोगी को मारने के लिए मंजूरी दी थी। जिसके बाद अमेरिका के स्टेट सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकन ने ‘खशोगी बैन’ के नाम से एक नयी वीजा प्रतिबंध पॉलिसी की घोषणा की।

अमेरिका के आदर्शो के साथ कोई समझौता नही : जो बाइडेन –
बताया जा रहा है कि अमेरिका के स्टेट सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकन ने कहा ‘पत्रकार खशोगी’ की हत्या ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था। जिसके चलते हमने इस नई वीजा पॉलिसी को लागू करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के साथ अपने संबंधों को लेकर हम आज भी प्रतिबद्ध है लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडन ने ये साफ कर दिया है कि इस साझेदारी में अमेरिका के आदर्शों के साथ कोई समझौता नहीं होगा।

‘खशोगी बैन’ का संक्षिप्त विवरण –
बताया जा रहा है कि एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘खशोगी’ बैन के जरिये उन लोगों पर वीजा प्रतिबंध लगाया जा सकता है जो किसी विदेशी सरकार की तरफ से कार्य करते हुए अमेरिका में उसके खिलाफ हो रहे विरोध को धमकाने या दबाने का प्रयास करते है। ऐसे लोग जो विदेशी सरकारों का विरोध कर रहे किसी पत्रकार या अन्य लोगों के साथ साथ उनके परिवार को डराने या धमकाने का प्रयास करते है, को भी इसके द्वारा प्रतिबंधित किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों, आलोचकों और एक्टिविस्ट को सऊदी अरब से मिल रही धमकियां अब बंद हो जानी चाहिए। अमेरिका अब किसी भी हाल में इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही बता दे कि पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी अरब के दूतावास में बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी।जिसके चलते इस मामले में सऊदी की अदालत ने आठ आरोपियों को सितंबर 2020 में सजा सुनाई थी।

 

Related posts

PM मोदी कल करेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन, परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला, दौरे को लेकर तैयारियां हुई तेज

Nitin Gupta

New Covid Variant ‘XE की देश में एंट्री, मिला पहला केस !, BMC के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई सच्चाई

Rahul

देहरादून के पलटन बाजार में आज संपूर्ण लॉकडाउन, ये सभी जगह रहेगी बंद

Rani Naqvi