Breaking News दुनिया

अमेरिका: कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत

california fire अमेरिका: कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत

कैलिफोर्निया। कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग लग हुई है और ये धीरे-धीरे बढ़ती जा रही  है। जानकारी के मुताबिक इस आग की चपेट में आने से दस लोगों की मौत हो गई है और 2 लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस इलाके मे अंगूर की खेती होती थी और उससे वाइन बनाई जाती थी, लेकिन भीषण आग के कारण अगूर की लगभग सारी फसल नष्ट हो गई है। आग इतनी भयानक है कि इस जंगल के आस-पास रह रहे करीब 20,000 लोगों की यहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

भयावह आग को लेकर कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्रॉन ने सोनोमा और युबा में आपातकाल की घोषणा कर दी है। आग के कारण इलाके का मौसम गर्म हो गया है और तेज हवाओं के चलने के कारण आग तेजी से फैल रहे हैं, जिसके कारण आग ने आस-पास के घरों को भी अपने चपेट में ले लिया है। यहां के एक स्थानीया निवासी ने आग का आंखो-देखा हाल बताते हुए कहा कि पूरे इलाके में आग की तेज लपटे और लाल रंग नजर आ रहा है।california fire अमेरिका: कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत

आग के कारण पूरे आसमान में काला धूंआ छा गया है। बता दें कि यहां हवा 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है,तेज हवाओं के कारण आग धीरे-धीरे बड़ रही है। स्थानीया नागरिक ने बताया की आग से उनका और उनके पड़ोस के काफी घर जलकर खाक हो गए है, उन्होंने खुद को बड़ी मुश्किल से इस आग से बचाया है।

 

डेड हजार इमारते हुई नष्ट

आग के बारे में बताते हुए कैलिफोर्निया के वन विभाग के प्रमुख किम पिमलोट ने कहा कि करीब डेढ़ हजार इमारते अब-तक नष्ट हो गई है। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि आग कैसे लगी। आग इतनी भयावह है कि इसके कारण हजारों एकड़ भूमि जलकर खाक हो गई है। इस बारे में अग्नि विभाग के सुरक्षा विभाग के बटालियन प्रमुख जोनाथन कोक्स ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने पर है। उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।

आग पर काबू पाने के लिए सारे उपकरण यहां मौजूद हैं।  हम यहां से लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोगों से आग्रह कर रहे हैं यहां से जल्दी निकल जाएं, अगर लोग अपने घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो घर छोड़कर निकल जाएं, क्योंकि आग तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

Related posts

15 दिसंबर से शुरू होगा अपणि सरकार पोर्टल, समस्या पर निस्तारण न होने पर खुद ही सीएम हेल्पलाइन पर चली जाएंगी शिकायतें

Trinath Mishra

वाजपेयी के निधन पर पाकिस्तान, चीन और अमेरिका ने जताया शोक

mahesh yadav

अखिलेश की रथयात्रा आज, करेंगे शक्ति प्रदर्शन

shipra saxena