featured यूपी राज्य

कोरोना संकट के बीच यूपी में एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल, रखी ये मांगें

यूपी एम्बुलेंस कोरोना संकट के बीच यूपी में एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल, रखी ये मांगें

हरदोई। कोरोना वायरस  के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के जीवनदायी स्वास्थ्य विभाग यानी 108 व 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने जनवरी से अब तक सैलरी न मिलने और सुरक्षा के लिए उपकरण न मिलने को लेकर हड़ताल पर है।

वहीं, हरदोई में कर्मचारियों ने पत्र लिखकर मांग की है कि एंबुलेंस में खुद के सुरक्षा के लिए उपकरण जैसे- मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर, पीपीई, हैंडवाश, बीमा आदि की कमियों की पूरा करें। वहीं, जनवरी से लेकर अब तक दोनों माह की सैलेरी तत्काल रूप में रिलीज की जाए। साथ ही कोरोना जैसी महामारी में काम करने के लिए प्रोत्साहन राशि सैलरी में वृद्धि के साथ दी जाए।

बता दें कि कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा 50 लाख का बीमा देने का हुआ है, वह तत्काल प्रभाव से हमारे एंबुलेंस कर्मचारियों पर लागू की जाए। इन मांगों के साथ कर्मचारियों का कहना है कि सेवा प्रदाता इस सभी मांगों की पूर्ति नहीं की जाती है तो हम सभी मजबूर एक होकर 31 मार्च को कार्य स्थगित कर घर लौट जाएंगे।

Related posts

ODI: आज श्रीलंका से भिड़ेगी नई भारतीय टीम, जबरदस्त होगा मुकाबला

pratiyush chaubey

महंगाई को लेकर चिदंबरम का जेटली पर पलटवार

bharatkhabar

लखनऊ के प्रतिभावान व्योम आहूजा का सम्‍मान, पुरस्‍कार में मिला एक लाख रुपए का चेक  

Shailendra Singh