featured यूपी

शाहजहांपुरः बीमार पिता को ठेले पर अस्पताल ले जाने को मजबूर हुआ बेटा, वीडियो वायरल

शाहजहांपुरः बीमार पिता को ठेले पर अस्पताल ले जाने को मजबूर हुआ बेटा, वीडियो वायरल

शाहजहांपुरः स्वास्थ्य सुविधाओं की हवा उस वक्त निकल गई जब सरकारी एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचा। रास्ते में लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला दिया। जिसके बाद पूरे स्वास्थ्य महकमें में हडकंप मच गया।

पूरा मामला निगोही कस्बे का है, जहां 60 साल के बुजुर्ग श्रीराम को तेज बुखार था और साथ ही उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। गरीब परिवार ने जब बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया तो वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला।

बिगड़ती हालत देख बेटे ने पिता को ठेले पर लिटाया और बिना देर किए अस्पताल की ओर निकल पड़ा। सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था से नाराज बेटे ने मजबूरन प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने का फैसला किया।

पिता को अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में कई लोगों ने तस्वीरें खींची और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया।

Related posts

राजस्थानः बड़े स्तर पर होगा राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह

mahesh yadav

दिल्ली : सिगरेट के लिए नहीं दिए पैसे तो नाबालिग के पेट में घोंप दिया चाकू

Rahul

भारत के राम को नेपाली बता कर कौन सा फायदा ढूंढ रहे पीएम ओली?

Mamta Gautam