featured दुनिया

अंतरिक्ष पर जा रहे हैं अमेजॉन के CEO जेफ बेजोस, 20 जुलाई को भरेंगे उड़ान

ceo अंतरिक्ष पर जा रहे हैं अमेजॉन के CEO जेफ बेजोस, 20 जुलाई को भरेंगे उड़ान

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस अगले महीने 20 जुलाई को अंतरिक्ष के लिए रवाना होने वाले हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी। दरअसल जेफ अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन की अगले महीने शुरू होने वाली पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान में सवार होगे।

‘5 साल की उम्र से ये सपना देखता था’

अमेजॉन CEO का पद छोड़ने के 15 दिन बाद ही जेफ बेजोस अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे। जेफ ने इंस्टाग्राम पर लिखा मैं 5 साल की उम्र से ही स्पेस में ट्रैवल करने का सपना देखता था। और 20 जुलाई को अपने भाई के साथ ये यात्रा शुरू करूंगा। उन्होंने कहा अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ एक नए एडवेंचर के लिए निकलूंगा।

‘धरती को अंतरिक्ष से देखना आप को बदल देता है’

बता दें जेफ ने फरवरी की शुरुआत में कहा था कि वो दूसरे काम को अधिक समय देने और अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन पर फोकस करने के लिए अमेजॉन के CEO के पद को छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा धरती को अंतरिक्ष से देखना आप को बदल देता है। इस ग्रह से रिश्ते को बदल देता है। मैं इस उड़ान में सवार होना चाहता हूं, क्योंकि यह ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा से ही अपने जीवन में करना चाहता था।

Related posts

मेरठ: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के पार्षद की दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर हत्या, इलाके में दहशत

Saurabh

एसयूवी-ट्रक की जोरदार भिड़न्त, लोक नर्तक क्वीन हरीश समेत 4 की मौत

bharatkhabar

अतीक अहमद के बेटे को पुलिस ने दी छूट, कारोबारी से मारपीट का था प्रकरण

bharatkhabar