अमेजन ने राज ठाकरे से मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

मुबंई। आज के समय में इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग के साथ-साथ ई-काॅमर्स बेवसाइटो का उपयोग बढ़ गया है। ई-काॅमर्स बेवसाइट के प्रयोग के आने के बाद हम लोगों का काम काफी आसान हो गया है। इनके द्वारा हम आसानी से कुछ भी घर बैठे मंगा सकते हैं। इसी बीच कभी ई-काॅमर्स बेवसाइट की भाषा को लेकर भी विवाद हो जाता है। ऐसा ही एक विवाद कुछ महीनों से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का अमेजन के साथ चल रहा था। यह विवाद मराठी भाषा को लेकर है। इसी बीच अब अमेजन ने वेबसाइट समेत एप पर मराठी भाषा का ऑप्शन देने की बात को मान लिया है। साथ ही मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे से भी माफी मांगी।
मराठी भाषा के ऑप्शन को लेकर अमेजन की तरफ से कोई जबाव नहीं मिला था-
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अक्टूबर महीने से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर मराठी भाषा का एक ऑप्शन हो इस पर बातचीत कर रहा था। जिस पर उन्हें खास सफलता मिल नहीं रही थी। मनसे नेता अखिल चित्रे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा हमारी एक ही मांग थी कि इन ई-कॉमर्स की वेबसाइट्स पर भारत की अन्य दूसरी भाषाओं का ऑप्शन दिया गया है तो मराठी भाषा को भी रखा जाये। अखिल की मानें तो दूसरे अन्य ई-कॉमर्स की वेबसाइट्स ने इनकी बात मानी पर अमेजन की तरफ से कोई पॉजिटिव जवाब नहीं मिला रहा था। जिसके बाद मनसे ने आक्रामक भूमिका निभाई और अमेजन ने फिर इसका जवाब देते हुए मनसे के लोगों पर कानूनी कार्रवाई करना शुरू कर दिया। इस सबके बाद शुक्रवार को मनसे ने बहुत ही आक्रामक भूमिका निभाई। कई जगहों पर तोड़फोड़ की गई। वहींं इसके बाद आज अमेजन ने मनसे नेता अखिल चित्रे से बातचीत की और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से माफी मांगी।
अमेजॉन के हर प्लेटफॉर्म पर जल्द ही मराठी भाषा का ऑप्शन-
अखिल चित्रे ने बताया कि आज अमेजन के पदाधिकारी और उनके बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई है। जिसमें उन्होंने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से माफी मांगी और अमेजॉन के हर प्लेटफॉर्म पर जल्द ही मराठी भाषा का ऑप्शन देने की बात की। चित्रे की माने तो अमेजन ने उन्हें ईमेल के माध्यम से यह बताया कि वो जल्दी ही मराठी भाषा का ऑप्शन अपने वेबसाइट और एप्लिकेशन पर ला रहे हैं।