featured देश धर्म

अमरनाथ यात्राः सुरक्षा के कड़े इंतजाम  के बीच रवाना हुआ 1904 श्रद्धालुओं का पहला जत्था

amar nath yata अमरनाथ यात्राः सुरक्षा के कड़े इंतजाम  के बीच रवाना हुआ 1904 श्रद्धालुओं का पहला जत्था

अमरनाथ यात्रा की शुरूआत में श्रद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार की सुबह रवाना हुआ। गौरतलब है पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ है।यात्रियों का पहला जत्था कश्मीर के दो आधार शिविरों बालटाल,पहलगाम से शुरू हुआ है। खबर के मुताबिक जत्थे में कुल 1904 श्रद्धालु हैं।

 

amar nath yata अमरनाथ यात्राः सुरक्षा के कड़े इंतजाम  के बीच रवाना हुआ 1904 श्रद्धालुओं का पहला जत्था

जत्थे में 1554 पुरुष और 320 महिलाओं सहित 20 बच्चे शामिल हैं

आपको बता दें कि जत्थे में 1554 पुरुष और 320 महिलाओं सहित 20 बच्चे शामिल हैं। पिछले सीजन की यात्रा में हूई आतंकी घटनाओं कोध्यान में रखते हुए। व्यापक स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।यात्री दिन में कश्मीर के गांदेरबाल स्थित बालटाल और अनंतनाग स्थित नुनवान, पहलगाम आधार शिविर जाएंगे।  आधार शिविर से तीर्थयात्री अगले दिन पैदल ही 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर के लिए अपनी यात्रा बढ़ाएंगे।

नीतीश सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद! अज्ञात ड़कैतो ने की पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट

यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा

बताते चलें कि यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा।अमर नाथ की पवित्र यात्रा को बुधवार की सुबह जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, जम्मू-कश्मीर राज्यपाल के दो सलाहकार विजय कुमार और बीबी व्यास ने अमरनाथ यात्रा द्वारा यात्रा को हरी झंडी देकर जम्मू बेस कैंप से यात्रा के के लिए सात्रियों को भेजा।

पिछले साल अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमला हुआ था

मालूम हो कि पिछले साल अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमला हुआ था। जिसके कारण इस बार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। सुरक्षा नियमों के मुताबिक जो भी यात्री अमरनाथ यात्रा के दर्शन के लिए जाते हैं उनको गाड़ियों पर खास तरीके के आरएफआईडी टैग लगाने की व्यवस्था की गई है। यात्रा का समापन रक्षाबंधन के दिन 26 अगस्त को होगा।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

BCCI ने हार्दिक और राहुल की जगह विजय शंकर और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया

mahesh yadav

सिद्धू बोले मैं हूं ‘पैदाइशी’ कांग्रेसी, भाजपा ने कहा ‘अवसरवादी’ है नवजोत

shipra saxena

पौधे वहीं लगवाए जा रहे हैं, जहां उनकी देखभाल की गारण्टी है: हिना

bharatkhabar