धर्म featured देश राज्य

अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की यात्रा में, मौसम ने डाला खलल

05 55 1 अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की यात्रा में, मौसम ने डाला खलल

नई दिल्ली। बाबा बर्फानी के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की यात्रा में बिगड़े मौसम ने अपना खलल डाल दिया है। बता दें  कि अचानक मौसम की करवट लेने से अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालु बालटाल तथा पहलगाम आधार शिविर में फंसे हुए हैं। बता दें कि खराब मौसम के चलते ये यात्रा वहां से निकलने में असफल हैं और अब ये यात्री  मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

05 55 1 अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की यात्रा में, मौसम ने डाला खलल

खराब मौसम पर प्रशासन का कहना है कि यदि लगातार मौसम खराब रहा तो फिर बेस कैंप में और यात्रियों को रखने में दिक्कतें आएंगी। इस वजह से जम्मू आधार शिविर से भी जत्थे की रवानगी रोकनी पड़ेगी।

 यात्रा मार्ग पर कीचड़ तथा फिसलन उत्पन्न

आपको बता दें कि बुधवार देर शाम मौसम ने करवट ली और भारी बारिश का सामना लोगों को वहां करना पड़ा जिस वजह से यात्रा मार्ग पर कीचड़ तथा फिसलन उत्पन्न हो गई। ऐसे में दर्शन के लिए यात्रियों को न छोड़ने का प्रशासन ने फैसला किया। दोपहर बाद बारिश के बीच ही बालटाल रूट से एसडीआरएफ की देखरेख में यात्रियों को रवाना किया गया।

पहलगाम रूट से यात्रा सुचारु नहीं हो पाई। कुछ यात्री ही दर्शन को गए। देर शाम तक एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। ज्ञात हो कि जम्मू आधार शिविर से पहले दो दिन लगभग साढ़े हजार भक्त दर्शन के लिए रवाना हुए हैं।

ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा का महत्व जानकर, दंग रह जाएंगे आप

कुछ लोग स्वयं अपने ही साधन से बालटाल तथा पहलगाम बेस कैंप पहुंचे। ऐसे में पांच हजार से अधिक यात्री फंसे पड़े हैं। प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं कि आखिर मौसम अधिक दिन तक बिगड़ा रहा तो यात्रियों को मुकम्मल सुविधाएं उपलब्ध कराने में दिक्कतें आ सकती हैं।

आपको बता दें कि  अमरनाथ यात्रा पर देश के अलग अलग कोने से लाखों श्रध्दालों दर्शन के लिए पहुंचते हैं और मौसम की करवट उनकी यात्रा में खलल डाल देती है। इसी के साथ देश के अलग अलग राज्यों में मौसम ने करवट ली है।

Related posts

भारतीय सेना में शामिल हुए 325 जांबाज, आईएमए गीत पर कदमताल करते हुए ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे जेंटलमैन कैडेट

Aman Sharma

Assam Accident: गोलाघाट में बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत

Rahul

यूपी: वोट के लिए बीजेपी विधायक ने की बुजुर्ग के पैरों की मालिश, वीडियो हुआ वायरल

Saurabh