featured देश

अमानतुल्ला का PAC से इस्तीफा, विश्वास घर चल रही है मंत्रणा

kejriwal kumar amanabdula 1 1 अमानतुल्ला का PAC से इस्तीफा, विश्वास घर चल रही है मंत्रणा

नई दिल्ली। मैं अपने बयान पर कायम हूं कहते हुए अमानतुल्ला ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी से इस्तीफा दे दिया है जिसकी वजह से आप में मचे कोहराम के सुर अब और तेज हो गए है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने अमानतुल्ला के बयान से पनपे विवाद को खत्म करने के लिए सोमवार (1-5-17) को पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (पीएसी) की बैठक बुलाई थी लेकिन उसके बाद विवाद मामला और उलझ गया। एक तरफ अमानतुल्ला ने कमेटी से इस्तीफे की पेशकश कर दी तो वहीं दूसरी तरफ कुमार विश्वास पहुंचे ही नहीं।

kejriwal kumar amanabdula 1 1 अमानतुल्ला का PAC से इस्तीफा, विश्वास घर चल रही है मंत्रणा

केजरीवाल दोनों से है नाखुश:-

खबरों की मानें तो इस बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि पार्टी के आलाकमान केजरीवाल नेताओं के इस रवैया से नाखुश है। मीटिंग में विश्वास की गैरमौजूदगी को अलावा उनके साक्षात्कार देने और वीडियो जारी करने के बारे में भी बातचीत की गई। वहीं ऐसी खबरे आ रही है कि इस मामले को लेकर कुमार विश्वास अपने गाजियाबाद स्थित घर में बैठक कर रहे है।

विश्वास के घर बैठक जारी:-

कहा जा रहा है कि ये बैठक दोपहर करीबन एक बजे से लगातार जारी है। इसमें मुख्य रुप से अमानतुल्ला को पार्टी से बाहर किए जाने पर चर्चा की जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में विधायक भावना गौड़, राजेश, मनोज कौंडली और राजू धींगरा के साथ अन्य कई लोग भी मौजूद है। इस बैठक में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि अमानतुल्ला का सिर्फ पीएसी से इस्तीफा देने से काम नहीं चलेगा उन्हें पार्टी से भी बाहर किया जाए।

kumar vishwas अमानतुल्ला का PAC से इस्तीफा, विश्वास घर चल रही है मंत्रणा

अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर लगाए थे गंभीर आरोप:-

अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे। कुमार को भाजपा का एजेंट करार देते हुए कहा था कि वो करोड़ों रुपये देकर आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वो अपने घर पर विधायकों को बुलाकर कह रहे हैं कि मुझे पार्टी का संयोजक बनवाओ नहीं तो भाजपा में चलो क्योंकि भाजपा एक करोड़ रुपए देने के लिए तैयार है।

amantullah अमानतुल्ला का PAC से इस्तीफा, विश्वास घर चल रही है मंत्रणा

पढ़िए कुमार विश्वास के किस इंटरव्यू पर अमानतुल्ला ने जताया था अविश्वास?

कुमार विश्वास ने एक चैनल को दिए गए साक्षात्कार में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठाए थे। कुमार ने कहा था कि एमसीडी चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद आप अपने नेतृत्व में परिवर्तन पर विचार करने में नहीं हिचकेगी। हार के लिए ईवीएम को पूरी तरह से दोषी कहना गलत है क्योंकि जनता में पार्टी को लेकर काफी अविश्वास है।

Related posts

राज्य पुलिस द्वारा निकाय निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने कि लिए सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए

mahesh yadav

बसपा ने आयोजित किया जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा की रही मौजूदगी

Ankit Tripathi

स्मृति ईरानी ने सियाचिन में सेना के जवानों को बांधी राखी

bharatkhabar