featured Breaking News देश

अमानतुल्ला को मिला पार्टी का साथ, इस्तीफे नहीं होंगे मंजूर

Manish Sisodiya अमानतुल्ला को मिला पार्टी का साथ, इस्तीफे नहीं होंगे मंजूर

नई दिल्ली। छेड़खानी के आरोप में फंसे आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक अमानतुल्ला को अपनी पार्टी का साथ मिल गया है। खबर है कि पार्टी इस मसले पर उनके साथ खड़ी है। आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने आज पत्रकार वार्ता कर कहा कि पार्टी अमानतुल्ला का इस्तीफा स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि ओखला से विधायक अमानतुल्ला ईमानदारी से वक्फ बोर्ड की जमीनों के घोटालों को उजागर कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें फंसाया जा रहा है।

manish-sisodiya

वहीं पीड़ित महिला के भाई का कहना है कि उनके पास अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सारे सबूत हैं जिसे कोर्ट में पेश कर सारी पोल देंगे। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने सूबूत के तौर पर एक पेन ड्राइव पुलिस को सौंपी है। अमानतुल्ला खान फर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उनके खिलाफ पुलिस ने गंभीर आरोप में मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि अमानतुल्ला के खिलाफ उनके साले की पत्नी ने ही छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है। अमानतुल्ला खान पर पहले से ही महिला को धमकाने का मुकदमा चल रहा है। अमानतुल्ला खान महिला को धमकाने के मामले में जुलाई 2016 में गिरफ्तार भी किए गए थे।

Related posts

अंबेडकर जयंती: मायावती की सरकार से अपील, गरीब-जरूरतमंदों को लगे फ्री वैक्‍सीन  

Shailendra Singh

अयोध्या : सरयू आरती में शामिल हुए सीएम केजरीवाल, रामलला के दर्शन करेंगे आज

Neetu Rajbhar

‘बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट’ फिल्म के बदले होती है एक रात सोने की डिमांड

mohini kushwaha