featured देश राजस्थान राज्य

अलवर यौन शोषण मामला: फलाहारी बाबा को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा

अलवर यौन शोषण मामल: फलाहारी बाबा को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा

नई दिल्ली:राजस्थान के अलवर जिले में बहुचर्चित फलाहारी बाबा यौन शोषण के मामले में बुधवार को फैसला सुनाया गया। अदालत ने फलाहारी बाबा को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा से दंडित किया है साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या (1) राजेंद्र शर्मा की अदालत ने फैसला सुनाया।

 

Falahari Baba अलवर यौन शोषण मामला: फलाहारी बाबा को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंड के रुड़की में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी आग,7 लोग बुरी तरह झुलसे
उत्तराखंडःअमित शाह कल देवभूमि पहुंचेंगे, लोकसभा चुनाव को लेकर स्वामी रामदेव के साथ कर सकते हैं चर्चा !

बता दें कि मामले में 15 सितंबर को अंतिम बहस शुरू हुई थी। बहस के दौरान सरकारी वकील ने कहा था कि पीड़िता आरोपित कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य उर्फ फलाहारी बाबा को पिता समान मानती थी। आरोपित ने पीड़िता के साथ जो कुकृत्य किया, उसके पर्याप्त गवाह और साक्ष्य मौजूद हैं।

 

यौन शोषण के आरोपित फलाहारी बाबा के बयान पिछले महीने 30 तारीख को दर्ज किए गए थे। इस दौरान न्यायालय ने बाबा से 88 सवाल पूछे थे। वहीं, आरोपित बाबा ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए स्वयं को निर्दोष कहा था। 25 सितंबर को दोनों पक्षों की अंतिम बहस पूरी हो गई थी। बुधवार को न्यायालय ने यह निर्णय लिया।

 

ये भी पढें:

 

शहीद सुरक्षाकर्मियों के परिजनों को एक करोड़ रूपये का मुआवजा देने के लिये दिल्ली सरकार ने नियमों में किया संशोधन
दिल्ली के अशोक विहार में तीन मंजिला इमारत हुई जमींदोज,2 मासूम की मौत,3 गंभीर रूप से घायल

 

By: Ritu Raj

Related posts

प्यार में धोखा खाकर युवक ने दी जान, खुदकुशी का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

rituraj

मेरठ पहुंचे खेल मंत्री चेतन चौहान

Pradeep sharma

मोहन भागवत ने केरल के स्कूल में किया ध्वजारोहण

Vijay Shrer