featured यूपी

नोएडा में शराब लिस्ट के साथ लिखा जायेगा इलाके के आबकारी अधिकारी का नंबर, बदले गए नियम

नोएडा में शराब लिस्ट के साथ लिखा जायेगा इलाके के आबकारी अधिकारी का नंबर, बदले गए नियम

गौतमबुद्ध नगरः अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के बाद यूपी के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। इसी को देखते हुए नोएडा में आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। अब वाइन शॉप संचालकों को रेट लिस्ट के साथ-साथ अधिकारियों के नंबर भी चस्पा करने होंगे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा, देशी-विदेशी शराब की दुकानों के साथ-साथ बीयर शॉप संचालकों को रेट लिस्ट लगानी अनिवार्य होगी। साथ ही संबंधित एरिया के आबकारी इंस्पेक्टर का नंबर भी लिखने का आदेश जारी किया गया है। संचालकों को सख्त आदेश है कि नंबर और रेट लिस्ट जल्द से जल्द लगाई जाए। आदेश का पालन नहीं होने पर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

ज्ञात हो कि अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

Related posts

वोटरों को जागरुक करने के लिए निकाली गई मतदाता जागरुक रैली

Rahul srivastava

अल्मोड़ा की आल्पस फार्मा स्यूटिकल दवा फैक्ट्री में श्रमिक व कर्मचारी ने एक बार फिर किया आंदोलन

mahesh yadav

राजस्थान में भारतीय सेना का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास ‘दक्षिण शक्ति’, थर-थर कांपा पाकिस्तान

Saurabh