उत्तराखंड

अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर शेखर लखचौरा की जीत, उपाध्यक्ष पद पर सुनीता पांडे ने मारी बाजी

Screenshot 206 अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर शेखर लखचौरा की जीत, उपाध्यक्ष पद पर सुनीता पांडे ने मारी बाजी
Nirmal Almora अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर शेखर लखचौरा की जीत, उपाध्यक्ष पद पर सुनीता पांडे ने मारी बाजी  निर्मल उप्रेती, संवाददाता
अल्मोड़ा में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर शेखर लखचौरा ने बाजी मारी है।  जिसमें शेखर लखचौरा ने निवर्तमान अध्यक्ष महेश परिहार को 5 मतों से शिकस्त दी। वहीं उपाध्यक्ष पद पर कुन्दन लटवाल, महिला उपाध्यक्षा सुनीता पांडे और कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार निर्वाचित हुए हैं। सभी पदों के लिए सीधे मतदान हुए।
Screenshot 208 अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर शेखर लखचौरा की जीत, उपाध्यक्ष पद पर सुनीता पांडे ने मारी बाजी
कलक्ट्रेट परिसर में हुए बार एसोसिएशन के पांचों पदों के चुनाव में 252 में से 239 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। देर शाम आए परिणामों में अध्यक्ष पद के दावेदार शेखर लखचौरा को 119 और महेश चंद्र सिंह परिहार को 114 मत मिले। पांच मतों से लखचौरा ने जीत दर्ज की। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद में कुंदन लटवाल ने कवींद्र पंत को 32 मतों से हराया। कवींद्र को 99 और कुंदन को 131 मत मिले।
महिला उपाध्यक्ष में सुनीता पांडे ने अपने प्रतिद्वंद्वी कामिनी कश्यप को 93 मतों से मात दी। कामिनी को 70 और सुनीता को 163 मत मिले। सचिव पद पर भुवन पांडे ने हिमांशु मेहता को 51 मतों से हराया। कोषाध्यक्ष पद में कमलेश कुमार ने रोहित बिष्ट को 63 मतों से शिकस्त दी।

Related posts

हेलीकॉप्टर कंपनियों की स्पेशल अपील निस्तारित

Rani Naqvi

सीएम रावत के निर्देश पर चारधाम यात्रा मार्गों परचिकित्सा के लिए मजबूत कदम उठाये गए

Rani Naqvi

आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू का राज्य सरकार पर हमला, कहा कोरोना के लिए क्या कदम उठाए ?

pratiyush chaubey