featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: मल्ला महल पहुंचे पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज

satpal अल्मोड़ा: मल्ला महल पहुंचे पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज

Nirmal Almora अल्मोड़ा: मल्ला महल पहुंचे पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराजनिर्मल उप्रेती, संवाददाता

पिछले काफी समय से मीडिया से दूरी बनाए प्रदेश के पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज अचानक अल्मोड़ा के मल्ला महल पहुंचे। जहां उन्होंने उसका निरीक्षण किया।

मीडिया से दूरी बनाई

दरअसल पिछले तीन-चार दिन से सतपाल महाराज अपने निजी दौरे को लेकर अल्मोड़ा प्रवास पर हैं। इन दिनों उनके द्वारा मीडिया से दूरी बनाई हुई है। हालांकि महाराज कलेक्ट्रेट से ही कैबिनेट बैठक में वर्चुअली जुड़े।

मल्ला महल का किया निरीक्षण

इससे पहले महाराज ने मल्ला महल का निरीक्षण किया। और कहा कि पर्यटकों के लिए बेहतर कार्य हो रहा है। पैसे की कमी है जिसे जल्दी ही पूरा किया जायेगा।

कुछ दिन पहले आए अल्मोड़ा

बता दें प्रदेश के पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज कुछ दिन पहले निजी दौरे पर अल्मोड़ा प्रवास पहुंचे। जानकारी के अनुसार रविवार को वो यहां पहुंचे। महाराज ने इस दौरे को पूरी तरह गोपनीय रखा। उनसे मिलने पहुंचे आला अधिकारियों को भी उन्होंने निजी मामला कहते हुए वापस भेज दिया था।

खबर है कि महाराज खत्याड़ी पौधार के द हिमालयन बंगलो में ठहरे थे। उनके साथ पत्नी अमृता रावत, बेटा और बहू भी यहां पहुंची थी। महाराज ने मां नंदा के मंदिर में भी माथा टैका। इस बीच पहुंचे कुछ मीडिया वालों से उन्होंने पूरी तरह निजी यात्रा बताते हुए किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

Related posts

शौपियां में तीन आतंकी घेरे, एक ढे़र, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Ravi Kumar

पहली बार लालू के बिना मना राजद का स्थापना दिवस

Breaking News

पुरुषों को सुबह खाली पेट करना चाहिए लहसुन का सेवन, होंगे ये फायदे

Breaking News