featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: तीन दिन लगातार बारिश के बाद खिली धूप, लोगों ने ली राहत की सांस

almora 6 अल्मोड़ा: तीन दिन लगातार बारिश के बाद खिली धूप, लोगों ने ली राहत की सांस

Nirmal Almora अल्मोड़ा: तीन दिन लगातार बारिश के बाद खिली धूप, लोगों ने ली राहत की सांसनिर्मल उप्रेती, संवाददाता

उत्तराखंड में कई घंटों की बारिश के बाद अब राज्य के कई इलाकों में मौसम साफ हो गया है। जिसकी वजह से लोगों ने अब थोड़ी राहत की सांस ली है। वहीं पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद अल्मोड़ा में भी मौसम खुल गया है।

लोगों ने ली राहत की सांस

अल्मोड़ा में धूप निकलते ही लोगों ने राहत की सांस ली। तीन दिन से लगातार भारी बारिश के चलते जहां लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। वहीं बारिश के खुलने से मौसम सुहाना हो गया है। बता दें मौसम विभाग ने 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई थी। जिसके बाद अब मौसम अच्छा हो गया है।

व्यापारियों के चेहरों पर आई खुशी

वहीं प्रदेश सरकार की नई SOP के बाद आज अल्मोड़ा की सभी व्यापारी प्रतिष्ठान खुल गए। जिसको लेकर व्यापारियों के चेहरों में खुशी का माहौल है। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बाजारों को खोलने की अनुमति सरकार की ओर से दी गई है। जिसके बाद बाजारों में थोड़ी रौनक लौटी है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चुनौती

सरकार की नई SOP लागू होने के बाद से सभी व्यापारी प्रतिष्ठान के बाद अल्मोड़ा के बाज़ार में लोगों की भीड़ जमा होने लगी है। हालांकि भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस प्रशासन के लिये एक बड़ी चुनौती दिखाई दे रही है।

Related posts

नोएडा। बेटे ने किए मां और बहन की हत्या के चौकाने वाले खिलासे

Rani Naqvi

संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 18 जून को

Srishti vishwakarma

कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे, जानें हजारे ने अपने रिकॉर्डेड संदेश में क्या कहा-

Trinath Mishra