उत्तराखंड

अल्मोड़ा: अब नहीं पहुंचेगा वनों को नुकसान, वन विभाग का नया मॉडल तैयार

Screenshot 281 अल्मोड़ा: अब नहीं पहुंचेगा वनों को नुकसान, वन विभाग का नया मॉडल तैयार

Nirmal Almora अल्मोड़ा: अब नहीं पहुंचेगा वनों को नुकसान, वन विभाग का नया मॉडल तैयार   निर्मल उप्रेती, संवाददाता

उत्तराखंड में हर वर्ष आग और मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं होती है । जिससे काफी नुकसान होता है जिसकी क्षतिपूर्ति वन विभाग द्वारा नहीं हो पाती है । अब इससे निपटने के लिये सरकार ने वन्य जीव एवम दावाग्नि की घटनाओ प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में रखा गया है । ताकि लोगों को इसका मुवाजा मिल सके ।

Screenshot 281 अल्मोड़ा: अब नहीं पहुंचेगा वनों को नुकसान, वन विभाग का नया मॉडल तैयार

 

अल्मोड़ा पहुंचे प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने चारांे जनपदो के अधिकारियों, एवम समाजिक संगठनों से वार्ता की , साथ ही वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की इस दौरान बताया कि, अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागड़ में वन्य जीव संघर्ष की अधिक घटनाओ ग्राफ़ बढ़ रहा है । इस पर रोकथाम और निपटने के लिये वन विभाग द्वारा इसकी समीक्षा की गईसाथ उन्होंने कहा कि हर जॉन में इको पर्यटन के लिये वन विभाग एक मॉडल तैयार करेगा ।

 

Related posts

सीएम ने किया एैंपण कला से जुड़ी बेटियों से संवाद, क्षेत्रीय कारीगरो के लिए कहीं ये बात

Aman Sharma

नैनीताल: मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश की जारी की चेतावनी, अलर्ट मोड पर प्रशासन

pratiyush chaubey

टिहरी के राजा मनुजेंद्र शाह ने की घोषणा, भगवान बदरीनाथ के कपाट 15 मई 2020 को प्रातः 4:30 बजे खुलेंगे

Rani Naqvi