featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ की कार्रवाई, आजीवन कारावास काट रहे कैदी से ये सामान किया बरामद

WhatsApp Image 2021 11 24 at 3.17.31 PM अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ की कार्रवाई, आजीवन कारावास काट रहे कैदी से ये सामान किया बरामद

Nirmal अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ की कार्रवाई, आजीवन कारावास काट रहे कैदी से ये सामान किया बरामद

संवाददाता- निर्मल उप्रेती

अल्मोड़ा जेल में मंगलवार को देर शाम एसटीएफ ने कार्रवाई की। एसटीएफ की कार्रवाई जेल में बंद आजीवन कारावास काट रहे कैदी से मोबाइल फोन, दो हेड फोन समेत करीब 24 हजार की नगदी बरामद हुई है। इस कार्रवाई के बाद जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है।

WhatsApp Image 2021 11 24 at 3.17.12 PM अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ की कार्रवाई, आजीवन कारावास काट रहे कैदी से ये सामान किया बरामद

गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ ने जेल में की छापेमारी
गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ ने जेल में छापेमारी की। इस दौरान जेल में बंद आजीवन कारावास काट रहा कैदी महिपाल सिंह और एक अन्य कैदी अंकित जो बागेश्वर निवासी बताया जा रहा है। इनसे मोबाइल फोन, एयर फोन, एक सिम और करीब 24 हजार रुपया नगदी बरामद की गई। यह लोग जेल में बैठकर मोबाइल के जरिए चरस, गांजें का धंधा चला रहे थे।

ये भी पढ़ें:- 

भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के घर गूंजी नन्ही किलकारी, पत्नी नूपुर ने दिया बेटी को जन्म

एसटीएफ की ओर से अचानक की गई कार्रवाई के बाद जेल में बंद अन्य कैदियों समेत अधिकारियों और बंदी रक्षकों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के बाद देर रात तक दस्वावेज और अधिकारियों से पूछताछ में लगी रही। वही बीते महीने चार अक्तूबर को भी एसटीएफ की छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी के बैरक से मोबाइल तीन मोबाइल और डेढ़ लाख से अधिक की नगदी बरामद की थी।

मामले में की जा रही छानबीन
इस मामले में अल्मोड़ा कप्तान पंकज भट्ट ने बताया कि एसटीएफ की कार्रवाई के बाद इसकी विवेचना की जा रही है जिसमे जेल में बंद आजीवन कारावास काट रहे कैदी महिपाल से मोबाइल फोन, दो हेड फोन समेत करीब 24 हजार की नगदी बरामद की गई  है। और दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया और इस मामले में गहन छानबीन की जा रही है

Related posts

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को गाजियाबाद में कई योजनाओं की देंगे सौगात

Rani Naqvi

चीन ने भारत को एक बार फिर दिखाई सैन्य ताकत, हरकतों से नहीं आ रहा बाज

Rani Naqvi

सीएम योगी का विवादित बयान, जुमे की नमाज़ का वक्त बढ़ाने का श्रेय अपनी सरकार को दिया

Rani Naqvi