उत्तराखंड

पटवारी पेपर लीक का मामला , भाजपा पर हमलावर हुई कांग्रेस

Screenshot 2666 पटवारी पेपर लीक का मामला , भाजपा पर हमलावर हुई कांग्रेस

Nirmal Almora 1 पटवारी पेपर लीक का मामला , भाजपा पर हमलावर हुई कांग्रेस

निर्मल उप्रेती, संवाददाता

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पटवारी लेखपाल लिखित परीक्षा में पर्चा लीक होने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब कांग्रेस प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है।

यह भी पढ़े

जोशीमठ में सरकार कर रही है अच्छा कार्य – दुष्यन्त गौतम

 

अल्मोड़ा में आज कांग्रेसियों ने चौघानपाटा में गांधी पार्क के सामने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया और इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कड़ा आक्रोश जताया। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि यूके ट्रिपल एससी के समय भी कांग्रेस व राज्य के बेरोजगार युवाओं ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की थी। लेकिन प्रदेश की धामी सरकार ने इस मांग को अनदेखा किया।

Screenshot 2666 पटवारी पेपर लीक का मामला , भाजपा पर हमलावर हुई कांग्रेस

उन्होंने कहा कि जिस संवैधानिक संस्था उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से पटवारी लेखपाल की जिम्मेदारी सौपी थी। उसी संस्था के अधिकारी के मिलीभगत से पेपर बेच कर राज्य के लाखों नौजवानों के साथ विश्वासघात किया गया। कांग्रेस ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज के दिशा निर्देशन में यूके ट्रिपल एससी व पटवारी लेखपाल भर्ती मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

Related posts

उत्तराखंड: सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान जारी

pratiyush chaubey

अल्मोड़ा: महिलाओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन, कानूनी अधिकारों की दी जानकारी

Rahul

4876 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण और 95 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित हुआ

Rani Naqvi