उत्तराखंड

अब आर्मी और पुलिस की मदद से बुझाई जाएगी जंगलों में लगने वाली आग

Screenshot 1602 अब आर्मी और पुलिस की मदद से बुझाई जाएगी जंगलों में लगने वाली आग

Nirmal अब आर्मी और पुलिस की मदद से बुझाई जाएगी जंगलों में लगने वाली आग निर्मल उप्रेती, संवाददाता

जनपद स्तर पर वर्तमान में वनाग्नि की घटनाओं बढ़ती जा रहीं हैं। जिसे अब रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

 

जंगलों में लगने वाली आग पर अब लगेगी रोक, सेमिनार का किया आयोजन

Screenshot 1604 अब आर्मी और पुलिस की मदद से बुझाई जाएगी जंगलों में लगने वाली आग

जिसकी रोकथाम के लिये वन विभाग समेत विभिन्न विभागीय स्तर पर वनाग्नि घटनाओं पर नियंत्रण किये जाने को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जनपद स्तर पर कार्यरत् स्वयं सहायता समूह एवं ग्रामीण संगठन महिला संगठनों ने ग्राम संगठन को वनाग्नि की घटनाओं को रोके जाने हेतु कार्य करने के निर्देश दिये है।

Screenshot 2022 04 22 154037 अब आर्मी और पुलिस की मदद से बुझाई जाएगी जंगलों में लगने वाली आग

जिलाधिकारी ने बताया कि वनाग्नि को रोकने के लिये स्वयं सहायता समूहों वन विभाग के कार्मिकों ग्राम्य विकास विभाग को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही आर्मी व पुलिस की भी मदद ली जा रही है।

Screenshot 1602 अब आर्मी और पुलिस की मदद से बुझाई जाएगी जंगलों में लगने वाली आग

 

Related posts

सीएम रावत ने सचिवालय में की रबी विपणन 2018-19 की समीक्षा

lucknow bureua

अल्मोड़ा: धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश में खुशी की लहर, मिठाई और पटाखे जलाकर मनाया जश्न

Rahul

मुख्यमंत्री का अभियान “घर चलो” ला  रहा है प्रवासी उत्तराखंडियों के चेहरे पर खुशी, सभी बोले थैंक यू सर

Rani Naqvi