उत्तराखंड

अब बिना पानी से बुझाई जा सकेगी जंगलों में लगी आग, मशीन का किया अविष्कार

Screenshot 1508 अब बिना पानी से बुझाई जा सकेगी जंगलों में लगी आग, मशीन का किया अविष्कार

Nirmal Almora 1 अब बिना पानी से बुझाई जा सकेगी जंगलों में लगी आग, मशीन का किया अविष्कार  निर्मल उप्रेती, संवाददाता

 

उत्तराखंड के जंगलों में आग लगना एक बड़ी समस्या है। गर्मियों के सीजन में यहां लाखों की वनसंपदा वनाग्नि की भेंट चढ़ जाती है। साथ ही पशु, पक्षी और पर्यावरण को भी इससे भारी नुकसान पहुंचता है।

यह भी पढ़े

अल्मोड़ा: प्रत्येक व्यक्ति को मिले सरकारी सुविधाओं का लाभ- वंदना

वनाग्नि की घटनाओं को काबू में करने के लिए अल्मोड़ा के रवि टम्टा ने एक ऐसी मशीन ईजाद की है जो कि बिना पानी के आसानी से आग को बुझा देती है। इस मशीन की खासियत यह है कि एक तो इसको एक व्यक्ति आसानी से उपयोग कर सकता है। दूसरा यह मशीन बहुत कम लागत के साथ कम समय मे आग पर काबू पा लेती है।

Screenshot 1508 अब बिना पानी से बुझाई जा सकेगी जंगलों में लगी आग, मशीन का किया अविष्कार

 

अल्मोड़ा के धौलादेवी विकासखंड के दुनाड़ गांव निवासी रवि टम्टा लंबे समय से रिसर्च में जुटे हुए हैं। इससे पहले वह इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का चार्जर, बांस बुनने की मशीन समेत कई अन्य उपयोगी मशीनें ईजाद कर चुके हैं। इस बार उन्होंने पहाड़ो में वनाग्नि से निपटने के लिए आग बुझाने की मशीन बनाई है। जिसमें एक मशीन इलैक्ट्रिक जबकि एक पेट्रोल से चलने वाली है।

Screenshot 1506 अब बिना पानी से बुझाई जा सकेगी जंगलों में लगी आग, मशीन का किया अविष्कार

इलैक्ट्रिक मशीन का भार लगभग ढाई किलोग्राम जबकि पेट्रोल से चलने वाली मशीन का भार साढ़े 4 किलोग्राम है। जिसको आसानी से पीठ में बांधकर आग बुझाई जाती है। रवि टम्टा का कहना है कि यह उपकरण बाकि के आग बुझाने वाले उपकरणों से काफी सस्ता है।

Screenshot 1507 अब बिना पानी से बुझाई जा सकेगी जंगलों में लगी आग, मशीन का किया अविष्कार
जंगल मे अभी तक आग बुझाने के लिए पानी या अन्य साधनों का उपयोग किया जाता था जो काफी महंगे होते हैं। लेकिन इसकी मदद से आसानी से आग पर बहुत कम समय मे काबू पाया जाता है। रवि ने बताया कि वह इस मशीन का डेमोस्ट्रेशन अभी तक अल्मोड़ा के मुख्यविकास अधिकारी और डीएफओ के सामने प्रस्तुत कर चुके हैं।

 

Related posts

मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर शिकायत करने पर पौड़ी डांडानागराजा पर्यटन स्थल के लिये बस सेवा हुई शुरू

Rani Naqvi

एक पिता ने शराब के नशे में अपने मासूम बच्चे को पीटपीटकर मारडाला

Arun Prakash

महिला कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल-मंजीरे बजाकर की टिकट की मांग

kumari ashu