उत्तराखंड

अल्मोड़ा : विभाग ने बंद किया मार्ग, लोगों ने किया प्रदर्शन

Screenshot 2467 अल्मोड़ा : विभाग ने बंद किया मार्ग, लोगों ने किया प्रदर्शन

Nirmal Almora 1 अल्मोड़ा : विभाग ने बंद किया मार्ग, लोगों ने किया प्रदर्शन

निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा के लोअर माल रोड के पेयजल निगम कॉलोनी से लगे आधे दर्जन से अधिक गावों को जोड़ने वाले मार्ग को निगम द्वारा द्वारा बंद करने के विरोध में ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।

 

यह भी पढ़े

निर्मला सीतारमण की बिगड़ी तबियत, दिल्ली AIIMS में हुई भर्ती

इस दौरान ग्रामीणों की मांग है कि, पिछले कई सालों से यह संपर्क मार्ग लोगो के खुला हुआ है लेकिन विभाग द्वारा एंगल लगाकर बंद किया जा रहा है जो गलत विभाग इस मार्ग को पूर्वत बनाये रखें। वही इस मामले में अधीक्षक अभियंता का कहना है कि, सरकारी जमीन पर जबरन ग्रामीण हस्तक्षेप कर रहे हैं और अतिक्रमण कर रहे है जो गलत है और विभाग अपनी जगह को बंद कर रहा है ।

Screenshot 2465 अल्मोड़ा : विभाग ने बंद किया मार्ग, लोगों ने किया प्रदर्शन Screenshot 2466 अल्मोड़ा : विभाग ने बंद किया मार्ग, लोगों ने किया प्रदर्शन Screenshot 2467 अल्मोड़ा : विभाग ने बंद किया मार्ग, लोगों ने किया प्रदर्शन

 

Related posts

चारधाम में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या पर हाई कोर्ट ने हटाई रोक, सीएम ने कोर्ट को कहा धन्यवाद

Rani Naqvi

उत्तराखंडः दलितों के प्रवेश से ‘अशुद्ध’ हुआ मंदिर

bharatkhabar

आज सेवानिवृत्त हुए डीजीपी अनिल रतूड़ी, इस मौके पर जानें उनकी विशेष उपलब्धियां

Trinath Mishra