September 30, 2023 6:19 pm
उत्तराखंड

अल्मोड़ा: विकास कार्यों में विधायक खर्च कर सकते हैं एक करोड़ की धनराशि, आदेश जारी

Screenshot 307 अल्मोड़ा: विकास कार्यों में विधायक खर्च कर सकते हैं एक करोड़ की धनराशि, आदेश जारी

 

Nirmal Almora अल्मोड़ा: विकास कार्यों में विधायक खर्च कर सकते हैं एक करोड़ की धनराशि, आदेश जारी   निर्मल उप्रेती, संवाददाता

प्रदेश के विधायकों को विधायक निधि हर वर्ष 3 करोड़ 75 लाख की धनराशि विकास कार्याे के लिये दी जाती है।लेकिन इस वर्ष कोविड के कारण विधायक निधि के 1 करोड़ की धनराशी के कोविड के कार्याे में खर्च करना था। अब शासन द्वारा नया शासनादेश जारी कर दिया गया है कि विधायक अपने एक करोड़ की धनराशि को भी विकासकार्याे में खर्च कर सकता है ।

Screenshot 307 अल्मोड़ा: विकास कार्यों में विधायक खर्च कर सकते हैं एक करोड़ की धनराशि, आदेश जारी

 

जिला विकास अधिकारी के.के. पंत ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के 6 विधानसभा के 6 विधायको को 22 करोड़ 50 लाख की धनराशि विकास कार्याे के मिलती है। जिसमें इस वर्ष प्रत्येक विधायक को 1 करोड़ की धनराशि कोविड के कार्याे में खर्च करना था। जिसमें शासन ने नया शासनादेश जारी किया है कि अगर विधायकों की विधायक निधि कोविड में खर्च नहीं हो पाई है । तो वो इसको विकास कार्याे पर खर्च कर सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में विधायक निधि को लेकर अल्मोड़ा की स्तिथि सबसे अच्छी है विधायको द्वारा लगातार प्रस्ताव आ रहे हैं ।

 

Related posts

विकास हमारा लक्ष्य और भ्रष्टाचार खत्म करना उद्देश्य बोले सीएम रावत

piyush shukla

इंदौर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 21 लोगों की मौत

Rani Naqvi

सीएम रावत ने शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला के नव निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों ने भेंट

Rani Naqvi