उत्तराखंड

अल्मोड़ा: 6 सालों से नहीं बन पाया अंतरराज्यीय बस अड्डा, कांग्रेस के पूर्व विधायक ने उठाए सवाल

Screenshot 1718 अल्मोड़ा: 6 सालों से नहीं बन पाया अंतरराज्यीय बस अड्डा, कांग्रेस के पूर्व विधायक ने उठाए सवाल

 

Nirmal Almora अल्मोड़ा: 6 सालों से नहीं बन पाया अंतरराज्यीय बस अड्डा, कांग्रेस के पूर्व विधायक ने उठाए सवाल निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के उद्देश्य से यहां बनाये जा रहे अंतरराज्यीय बस अड्डा वर्षाे बाद भी नहीं बन पाया है । आपको बता दें की 2016 में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में इसकी नींव रखी गयी थी । लेकिन इन 6 वर्षों में यहाँ पर मात्र एक भवन ही तैयार हो पाया है ।

जबकि अल्मोड़ा शहर में यातायात बढ़ता जा रहा है । जो यहाँ का एक महत्वपूर्ण योजना है। जिस पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने भाजपा सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनकी सरकार में जो भी योजना जनता बनाई गई थी भाजपा सरकार ने रोकने का काम किया है ।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार में इस अन्तर्राजिय बस अड्डे को स्वीकृति मिली और निर्माण चालू हो गया । पर आज भाजपा की सरकार 5 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं पर यह बस अड्डा आधा अधूरा लटका है । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आज जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ।

 

 

Related posts

कांग्रेस उठाएगी सरकार की विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज

Rani Naqvi

अल्मोड़ा : घर में हुआ भूस्खलन, मलबे के नीचे दबे कई लोग

Neetu Rajbhar

उत्तराखंड सरकार ने किया 17 अधिकारियों को पुरस्कृत, CM रावत बोले- प्रोत्साहन मिलना जरूरी, अन्य लोग लेते हैं प्रेरणा

Aman Sharma