उत्तराखंड

अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले का हुआ समापन, मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही किया गया समापन

Screenshot 2069 अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले का हुआ समापन, मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही किया गया समापन

Nirmal Almora 1 अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले का हुआ समापन, मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही किया गया समापन
निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा में चल रहे प्रसिद्ध नंदादेवी मेले का आज मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही समापन हो गया है।

यह भी पढ़े

एशिया कप 2022 : पूरे देश की नजरें अफगानिस्तान की जीत पर टिकी, आज होगा सुपर-4 का मुकाबला

 

मां नन्दा सुनन्दा का भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। हजारों की संख्या में श्रद्वालु मां नंदा देवी के मंदिर में दर्शन करने पहुचे। इस दौरान लोगों ने अपने घरों की छतों से माँ के दर्शन कर उन्हें भावुक विदाई दी।

Screenshot 2067 अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले का हुआ समापन, मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही किया गया समापन

सुबह से ही नंदादेवी मंदिर में भक्तों का पूजा अर्चना के लिए सैलाब उमड़ा हुआ था। दिन में चंद वंशज केसी सिंह बाबा ने विधि विधान से मां नंदा सुनन्दा की पूजा अर्चना की। जिसके बाद शाम को मां नंदा सुनन्दा के जयकारों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। भक्त भजन कीर्तन एंव जयकारों के साथ मां की शोभा यात्रा में शामिल हुए।

Screenshot 2066 1 अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले का हुआ समापन, मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही किया गया समापन

शोभा यात्रा नंदा देवी मंदिर से प्रारम्भ हो लाला बाजार, बंसल गली, माल रोड होते हुए देडयोडी पोखर तक पहुची जहां तल्ला महल से पुरोहितों ने मां की शोभा यात्रा की आरती उतारी। जिसके बाद मां का डोला सीढी बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित डोबा नौला में पहुचा।

Screenshot 2068 अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले का हुआ समापन, मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही किया गया समापन Screenshot 2069 अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले का हुआ समापन, मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही किया गया समापन Screenshot 2070 अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले का हुआ समापन, मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही किया गया समापन

जहां पर मां नंदा सुनन्दा की मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया। इसी के साथ ही अल्मोडा का ऐतिहासिक नंदा देवी मेला सम्पन्न हो गया।

Related posts

पिथौरागढ़ में बादल फटने से 4 की मौत, सेना के 7 शहीद लापता

Rani Naqvi

अतिवृष्टि की सम्भावनाओं के लिए प्रशासन अलर्ट, वर्तमान में स्थिति सामान्य

Rani Naqvi

उत्तराखंडःअवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर जारी है-अपर मुख्य सचिव

mahesh yadav